अवैध कटान के विरूद्ध वन विभाग की छापेमारी, मय लकड़ी 2 ट्रैक्टर ट्राली सीज, पांच अभियुक्तों पर मामला दर्ज
कछौना, हरदोई (आरएनआई) वन रेंज कछौना के अंतर्गत शनिवार को अवैध कटान के विरूद्ध वन विभाग द्वारा की गई छापेमारी में लकड़ी से भरी एक ट्रक, एक हाइड्रा तथा 2 ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई। इसके साथ ही अवैध कटान में शामिल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। रेंज परिसर लाकर लकड़ी से भरी दोनों ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया गया, जबकि ट्रक व हाइड्रा के सही कागज़ पाए जाने पर छोड़ दिया गया। वहीं अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाई की गई।
बतातें चलें कोथावां सेक्शन अंतर्गत हत्याहरण के पास भिठरिया गांव में शनिवार रात के अंधेरे में अवैध रूप से ठेकेदार माडल व लवकुश के द्वारा प्रतिबंधित पेड़ काटे जा रहे थे, जिन्हे सुबह होते ही दबिश देकर पकड़ लिया गया। दूसरे अवैध कटान की सूचना दोपहर को प्राप्त हुई जो कि बेनीगंज सेक्शन अंतर्गत गोमती नदी के किनारे स्थित ग्राम ढखौना का मामला था। देर रात्रि में पलिया लखनऊ मार्ग पर गस्त के दौरान एक ट्रक व एक हाइड्रा को पकड़कर रेंज परिसर लाया गया। पातन व अभिवहन संबंधी प्रपत्र सही पाए जाने पर उक्त ट्रक व हाइड्रा को छोड़ दिया गया। देर रात्रि तक की गई कार्यवाहियों में कुल दो ट्रैक्टर ट्राली मय लकड़ी को सीज व 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में वन क्षेत्राधिकारी विनय सिंह जादौन, डिप्टी रेंजर सुशील कुमार, वन दरोगा सत्यम सिंह, वन रक्षक रोहित शर्मा, अशोक कुमार, राजेश श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?