अवध यूनिवर्सिटी में दारू पार्टी, वाइन पीते पकड़े गए 3 गेस्ट टीचर; नई स्कूटी लेने की खुशी में थोड़ा पी ली!
अयोध्या के अवध विश्वविद्यालय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन गेस्ट टीचर्स को शराब पार्टी करते हुए रंगे हाथों राज्यपाल के OSD और कुलपति ने पकड़ा है। इसमें से दो टीचर्स का ऐल्कोहॉल टेस्ट पॉजिटिव आया है, जबकि एक का नेगेटिव आया है।

अयोध्या (आरएनआई) उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित अवध यूनिवर्सिटी अपने अद्भुत कारनामों को लेकर हमेशा चर्चाओं में बनी रहती है। यहां आए दिन नए-नए कांडों का खुलासा होता रहता है। राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी से अब एक नया कांड सामने आया है, जहां गेस्ट टीचर्स दिन में यूनिवर्सिटी के रूम को बंद कर के शराब पार्टी करता हुए नजर आए हैं। इस शराब पार्टी में कुल तीन टीचर शामिल थे। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी टीचर्स को रंगे हाथ पकड़ा है।
अवध विश्वविद्यालय में निरीक्षण के दौरान राज्यपाल के OSD डॉ पंकज एल जानी और कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल ने तीन गेस्ट टीचर्स को विश्वविद्यालय के प्रचेता भवन के एक कमरे में शराब पार्टी करते हुए पकड़ा। शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने पर कुलपति ने क्षेत्राधिकार शैलेंद्र सिंह को फोन पर सूचना दी और इस पूरे मामले पर इन टीचर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने अवध विश्वविद्यालय से तीनों शिक्षकों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस तीनों टीचर्स को लेकर ऐल्कोहॉल टेस्ट करवाने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात इंचार्ज डॉक्टर आशीष पाठक ने तीनों टीचर्स का ऐल्कोहॉल टेस्ट किया। इस टेस्ट में डॉ सुधीर सिंह और डॉ देवेश प्रकाश की ऐल्कोहॉल टेस्ट पॉजिटिव आया है। वहीं, डॉ शिवकुमार का टेस्ट निगेटिव पाया गया है। इस बारे में जानकारी जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ एके सिन्हा ने दी है।
ऐल्कोहॉल टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन तीनों टीचर्स के के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दी है। यह सभी टीचर्स एक कमरे को बंद करके शराब पार्टी कर रहे थे। तीनों टीचर्स बीते 5 सालों से ज्यादा समय से विश्वविद्यालय में अपनी सेवा दे रहे थे। तीनों टीचर्स में एक टीचर ने एक नई स्कूटी खरीदी है। इसी को लेकर साथ टीचर्स ने शराबी पार्टी की मांग की थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp।com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






