अर्बन क्षेत्र के नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने एवम जन जागरूकता हेतु रवाना हुए प्रचार प्रसार वाहन

Jan 4, 2024 - 17:57
Jan 4, 2024 - 18:04
 0  216
अर्बन क्षेत्र के नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने एवम जन जागरूकता हेतु रवाना हुए प्रचार प्रसार वाहन

शाहजहांपुर (आरएनआई) आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के गौतम ने नगरी क्षेत्र के टीकाकरण, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम एवं आयुष्मान योजना की जन जागरूकता हेतु  कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहांपुर से प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के गौतम ने बताया यह प्रचार प्रसार वाहन  नियमित टीकाकरण ,आयुष्मान योजना और राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के लिए प्रचार प्रसार करेगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ पी पी श्रीवास्तव ने कहा बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए नियमित टीकाकरण अत्यधिक महत्वपूर्ण है इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है वही 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए सुरक्षा कवच तैयार होता है।

जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ गोविंद स्वर्णकार ने बताया कुष्ठ रोग एक सामान्य रोग है इससे शरीर पर सर्वप्रथम त्वचा से भिन्न प्रकार के दाग धब्बे बनते हैं , जिसमें पसीना नहीं आता है , सुन्नपन होता है तथा धब्बे पर बाल नहीं होते हैं तंत्रिका तंत्र प्रभावित होने पर हाथ पैरों में सुन्नपन तथा झनझनाहट होती है । कुष्ठ रोग पूर्णतया उपचार होने से 6 या 12 माह में  इलाज से ठीक हो जाता है।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow