अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से माँगा साथ, कहा ’13 सांसद दे दीजिए, हम आपके हक़ के लिए लड़ेंगे’
पंजाब (आरएनआई) अरविंद केजरीवाल ने आज अमृतसर के टाउन हॉल में व्यापारियों के साथ संवाद किया। इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आप लोगों की पार्टी है। व्यापारी और आढ़ती समाज देश की रीढ़ है और हमें आपकी समस्याएं पता हैं, जिनका हम समाधान कर रहे हैं। बीजेपी पर जमकर प्रहार करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से ‘आप’ का साथ देने की अपील की। बता दें कि मतदान के सातवें चरण में एक जून को पंजाब की सभी 13 सीटों पर वोटिंग होगी।
व्यापारियों से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘पंजाब के हक़ के लिए संसद में हमारे एकमात्र लोकसभा सांसद के अलावा अन्य 12 सांसदों ने कभी आवाज़ ही नहीं उठाई। उन्हें पता ही नहीं है कि आप लोगों की क्या समस्याएं हैं। एक वर्ष पहले जब मैं और भगवंत मान साहब आप लोगों के बीच आपकी दिक्कतें जानने और समझने आये थे, तब आप लोगों हमें कई समस्याएं बताई थीं। उनका समाधान किया जा चुका है। नरेंद्र मोदी ने व्यापारियों और आढ़तियों को दलाल कहा था। मोदी जी, ये लोग दलाल नहीं बल्कि हमारे देश की रीढ़ की हड्डी हैं। ये लोग हमारे देश की अर्थव्यवस्था को चला रहे हैं।’
दिल्ली के सीएम ने कहा कि ‘विधानसभा चुनावों में आपने हमें ऐतिहासिक बहुमत दिया, इसके लिए हम आपका आभार व्यक्त करते हैं। हमने जो वादे किए थे, उन्हें एक-एक करके पूरा कर रहे हैं। हमने फ़्री बिजली का वादा किया था और उसे निभाया। यह एक जादू है, जो केवल पंजाब और दिल्ली में हो रहा है। पूरे पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक बन रहे हैं। इनमें फ़्री इलाज और दवा मिल रही है। अब शानदार सरकारी स्कूल बन रहे हैं। आपको बदलाव दिख रहा होगा। हम धीरे-धीरे पंजाब को ठीक कर रहे हैं। हमने जो वादे किए थे। वो हम पूरा करेंगे। आपने विधानसभा में हमें प्रचंड बहुमत दिया। अब 13 लोकसभा सांसद और दे दीजिए, इससे भगवंत मान साहब के हाथ और मज़बूत होंगे और पंजाब के हक़ के लिए केंद्र सरकार से और मज़बूती से लड़ सकेंगे।’
इस मौक़े पर उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘ये लोग का राज लाना चाह रहे हैं। चुनाव में आप राजनीति कीजिए लेकिन विकास और उन्नति के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए। केंद्र ने जो पंजाब का पैसा रोका हुआ है, वह उनके पिताजी का नहीं है। यह पंजाब की जनता का पैसा है। बीजेपी वाले कह रहे हैं कि अगर आप हमें वोट नहीं दोगे तो हम आपका पैसा रोक लेंगे। गवर्नर तमाम बिल रोककर बैठे हैं। यह तानाशाही है। आज अकेले भगवंत मान केंद्र से लड़ रहे हैं। आप यहां से 13 सांसद हमें दे दीजिए, जिससे केंद्र से और मज़बूती से लड़ा जा सके।’
उन्होंने कहा कि ‘अमित शाह जी, पंजाब के लोगों को धमकी मत दो, वरना पंजाब के लोग आपका पंजाब में घुसना मुश्किल कर देंगे। अमित शाह ने पंजाबियों को गालियाँ दी, धमकी देकर गये हैं कि 4 जून को पंजाब सरकार गिरा देंगे। उन्होंने आपके भगवंत मान साहब को मुख्यमंत्री पद से हटाने की धमकी दी है। अगर आप प्यार से मांगते तो शायद जनता आपको एक सीट दे देती। आपने धमकी दी है। इन्होंने किसानों को दिल्ली नहीं जाने दिया। 750 से ज़्यादा किसान शहीद हो गये। इस बार EVM में ऐसा बटन दबाना कि इनकी सरकार दिल्ली से बाहर हो जाए।’
केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं पूछना चाहता हूं कि लोगों की बिजली फ़्री करने वाला भ्रष्टाचारी है या बिजली महंगी करने वाला भ्रष्टाचारी है? ये लोग जनता का सारा पैसा खा गए और मैंने जनता का पैसा जनता के काम करने में लगा दिया। अब आप ही बताइए कौन हुआ भ्रष्टाचारी? मुझे इन्होंने गिरफ़्तार किया, मालूम है किसलिए? इन्हें डर था कि अगर मैं पूरे देश में इनके खिलाफ प्रचार करूंगा तो इनकी सीटें कम हो जायेंगी। इसलिए गिरफ्तार किया। वो तो भला हो सुप्रीम कोर्ट का, जिसने जमानत दी और अब मैं इनके खिलाफ प्रचार कर रहा हूं। नरेंद्र मोदी तानाशाही कर रहे हैं। पाकिस्तान, रुस और बांग्लादेश में विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार करके चुनाव कराए गए। नरेंद्र मोदी भारत में भी ऐसे ही चुनाव करा रहे हैं। विपक्ष के तमाम नेताओं को नरेंद्र मोदी ने गिरफ़्तार कराया और अब कह रहे हैं कि आइए, चुनाव लड़ते हैं। यह तानाशाही है।’ उन्होंने कहा कि मैं इनके खिलाफ तन-मन-धन से चुनाव लड़ रहा हूं और इसमें आप सभी का साथ मांगता हूं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?