अयोध्या से आए पीले चावल,रामलला दर्शन का आग्रह, हर परिवार को मिलेगा राम मंदिर दर्शन का निमंत्रण

अयोध्या से आए पीले चावल,रामलला दर्शन का आग्रह, हर परिवार को मिलेगा राम मंदिर दर्शन का निमंत्रण, आज से जिले के 1600 गांवों में वितरित होंगे पवित्र चावल।

Nov 30, 2023 - 20:54
Nov 30, 2023 - 20:54
 0  1.4k
अयोध्या से आए पीले चावल,रामलला दर्शन का आग्रह, हर परिवार को मिलेगा राम मंदिर दर्शन का निमंत्रण

गुना, (आरएनआई) अयोध्या और पूरे देश की तरह गुना जिले में भी अब राममय वातावरण बनने जा रहा है। इसकी शुरुआत गुरुवार को तब हुई जब भगवान श्रीराम के जन्मस्थल अयोध्या नगरी से  मंत्रोच्चारित अक्षत ( पीले चावल) लेकर साधू संत   गुना पहुंचे। 

गौशाला स्थित स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में पवित्र पीले चावलों से भरे कलशों का मंत्रोच्चार के साथ एक बार फिर से पूजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान  में पूजन राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के जिला संघ चालक गिर्राज अग्रवाल एवं नगर सहसंघ चालक महेन्द्र सिंह संधू ने किया। कई कलशों में आए इन पवित्र चावलों को एक दिसंबर 15 दिसंबर तक तहसील , गांवों से लेकर घर - घर वितरित किया  जाएगा। साथ ही भगवान राम के मंदिर का चित्र भी दिया जाएगा।

 

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मध्य भारत प्रांत के क्षेत्र कार्यवाह अशोक अग्रवाल ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी और उन्होंने हिन्दू समाज से आग्रह किया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर 22 जनवरी को हर घर , प्रत्येक मंदिर पर प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक पूजा की जाए, भजन कीर्तन का आयोजन हो। 

अक्षत वितरण कार्यक्रम के संयोजक सुनील शर्मा ने बताया कि  विश्व हिंदू परिषद , बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के साथ साधू संत और समाज के सभी वर्गों के लोग अक्षत लेकर घर घर पहुंचेगे। यहां वह पीले चावल देकर हिन्दू समाज से आग्रह करेंगे कि प्रभु श्रीराम ने उन्हें अयोध्या नगरी बुलाया है। 

कलश पूजन और वितरण_

राम की नगरी अयोध्या से सात कलश आए हैं। जिनमें पूजा के पीले चावल हैं। इन कलशों की पूजा से पहले ढ़पली की थाप पर पंडितों ने भक्ति से भरे गीत गाए। गीत के बोल थे- देव कलश आए , भाग्य हमारे। हमें बरसों से दर्शन की आस लगी थी । ऐसा ही एक और गीत था ।  हमको अपने भारत की मिट्टी से अनुपम प्यार है ... I पूजन के बाद जिले की सभी तहसीलों से आए राम भक्तों को कलश सोंपे गए। गुना नगर में कलश डा. ओमपाल सिंह परमार और गौरव कुशवाह को दिए गए जबकि आरोन के लिए कलश सौरभ रजक और रघुराम रघुवंशी ने लिए । बमौरी से  लखन किरार और गोविन्द किरार , फतेहगढ़ से विशाल बैरागी , विजय अहिरवार  मार की महू  से अर्जुन धाकड़ , मुरधारी शर्मा  म्याना से मंगल सिंह तोमर , देशराज यादव एवं बजरंगगढ़ से अनिरुद्ध भार्गव , शैलेश ग्वाल को कलश सौंपे गए। 
शुभ घड़ी का इंतजार
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य भारत प्रांत के क्षेत्र कार्यवाह अशोक अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हिन्दू समाज को 22 जनवरी 2024 की इस शुभ घड़ी का बेसब्री से इंतजार है। जब प्रभु  रामलला के बालरूप की प्राण प्रतिष्ठा श्रीराम जन्म भूमि पर बन रहे मंदिर के गर्भगृह में विराजित करके की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर देश भर में सभी छह लाख गांवों के प्रत्येक घर में पीले पवित्र मंत्रोचारित पीले चावल बांटे जाएंगे । गुना जिले में 1600 गांव हैं । पीले चावल इस बात का प्रतीक हैं कि उन्हें अयोध्या आने के लिए भगवान राम का निमंत्रण मिला है ।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow