अमेरिकी राष्ट्रपति को सुनाई थी खरी-खोटी, ट्रंप बोले- सार्वजनिक रूप से माफी मांगे बिशप मैरिएन एडगर बुडे
ट्रंप ने बुडे की आलोचना की है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से बुडे से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने व्हाइट हाउस लौटकर ट्रुथ सोशल पर बिशप बुडे को कट्टरपंथी वामपंथी और अपना विरोधी बताया।
वाशिंगटन (आरएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को जब शपथ ले रहे थे तब कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है। उस समय एक महिला बिशप ने ट्रंप को खरी-खोटी सुनाते हुए एलजीबीटीक्यू+ समुदाय और प्रवासी श्रमिकों पर दया करने की बात कही थी। वहीं, अब ट्रंप ने विशप से माफी मांगने को कहा है।
ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान मैरिएन एडगर बुडे ने ट्रंप से एलजीबीटीक्यू+ लोगों और प्रवासियों पर 'दया रखने' के लिए कहा था। उन्होंने अपील करते हुए कहा था कि आपको ईश्वर ने हत्या से बचाया था। उन्होंने कहा था, 'हमारे भगवान के नाम पर, मैं आपसे हमारे देश के उन लोगों पर दया करने के लिए कहता हूं जो अब डरे हुए हैं।' उन्होंने ट्रंप से यह तब कहा जब वे वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में 'इनॉगरल प्रेयर सर्विस' कर रहे थे।
बुडे ने ट्रंप से यह भी कहा कि वे लोगों और एक राष्ट्र के रूप में एकता के लिए प्रार्थना करने के लिए एकत्र हुए हैं। समझौते, राजनीतिक या अन्यथा किसी उद्देश्य के लिए नहीं। ऐसी एकता के लिए जो विविधता और विभाजन के पार समुदाय को बढ़ावा देती है। उन्होंने यह भी कहा कि एकता पक्षपातपूर्ण नहीं है। अब दुनिया भर के यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अब ट्रंप ने बुडे की आलोचना की है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से बुडे से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने व्हाइट हाउस लौटकर ट्रुथ सोशल पर बिशप बुडे को कट्टरपंथी वामपंथी और अपना विरोधी बताया। उन्होंने लिखा कि वह बहुत ही अभद्र तरीके से अपने चर्च को राजनीति की दुनिया में ले आई। उन्होंने कहा कि बुडे ने यह नहीं कहा कि कुछ प्रवासी संयुक्त राज्य अमेरिका में आए हैं और लोगों की हत्या कर दी है। वह अपने काम में बहुत अच्छी नहीं है। ट्रंप ने कहा कि उसे और उसके चर्च को जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?