अमेरिका में भारतीय छात्रा की मौत का मामला, जाह्नवी के परिवार का फूटा गुस्सा
जाह्नवी के 69 वर्षीय दादा ने कहा कि वीडियो जब सामने आया हम सभी को बहुत दुख पहुंचा। बच्ची की मौत के बाद से ही उसकी मां सदमे में थी। अब इस वीडियो ने सदमा और गहरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि इतनी दुखद घटना के बाद कोई इस तरह कैसे बोल सकता है।
वाशिंगटन। (आरएनआई) इस साल जनवरी में सिएटल में तेज गति से आ रही पुलिस की गश्ती कार की चपेट में आने से भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत हो गई थी। यह मामला हाल ही में उस समय सामने आया, जब वहां के पुलिस विभाग ने एक फुटेज जारी की, जिसमें अधिकारी डेनियल ऑडरर को इस हादसे को हंसकर टालते हुए देखा गया था। इसी फुटेज पर छात्रा का परिवार आगबबूला हो गया। उनका कहना है कि उनकी बेटी किसी भी कीमत से ऊपर थी।
अमेरिका में मौजूद भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने उच्चतम स्तर पर इस मामले को उठाया था, जिसके बाद अमेरिकी सरकार हरकत में आई। यह घटना जनवरी की है, जहां अधिकारी केविन डेव द्वारा चलाए जा रहे पुलिस वाहन ने 24 वर्षीय भारतीय छात्रा को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। अमेरिकी अखबार के अनुसार, अधिकारी ओवरडोज की रिपोर्ट मिलने के बाद घटनास्थल तक पहुंचने के लिए रास्ते में 119 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था।
वहीं सिएटल पुलिस द्वारा जारी किए गए बॉडीकैम फुटेज में देखा गया कि अधिकारी डेनियल ऑडरर ने इस हादसे को हंसकर टाल दिया। उन्होंने इस बात को भी मानने से इनकार कर दिया कि अधिकारी डेव कसूरवार है। अधिकारी ऑडरर का कहना है कि उसके जीवन का ‘सीमित मूल्य’ था।
छात्रा के परिवार ने अधिकारी की हरकत को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि जाह्नवी की मौत पर एक अधिकारी से ऐसी असंवेदनशील टिप्पणियां सुनना वास्तव में परेशान करने वाला है। परिवार ने कहा कि जाहन्वी हम सभी की बहुत प्यारी थी और रहेगी। वह अपनी मां और परिवार के लिए किसी भी कीमत से ऊपर है।
प्रत्येक इंसान का जीवन अमूल्य होता है। इसे किसी से भी कम नहीं आंका जाना चाहिए। हमारे लिए वो किसी भी कीमत से परे थी। उसकी मौत पर अधिकारी का ऐसा बयान देना बहुत ही दुखद है।
जाह्नवी के 69 वर्षीय दादा ने कहा कि वीडियो जब सामने आया हम सभी को बहुत दुख पहुंचा। बच्ची की मौत के बाद से ही उसकी मां सदमे में थी। अब इस वीडियो ने सदमा और गहरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि इतनी दुखद घटना के बाद कोई इस तरह कैसे बोल सकता है। उन्होंने कहा कि हमें समझ नहीं आ रहा कि यह जानकारी पहले क्यों नहीं दी गई? वे कैसे कह सकते हैं कि कार तेज गति से नहीं थी? हमने अपना बच्चा खो दिया है। फिलहाल, हम फुटेज पर कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है।
छात्रा की मां की हालत के बारे में दादा ने कहा कि मेरी बेटी ने जाहन्वी को बड़ी मुश्किल से पाला है। वह घर से बाहर नहीं निकल रही है। वह अपनी सबसे बड़ी बेटी के निधन से उबर नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि लोग हमें लगातार कॉल कर रहे हैं। पर मेरी बेटी अभी भी सही हालत में नहीं है। वह लगातार रोए जा रही है। इतना ही नहीं उसने कल से खाना बंद कर दिया है।
भारतीय अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने गुरुवार को सिएटल पुलिस से कंडुला की मौत की जांच को गंभीरता से आगे बढ़ाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि छात्रा की मौत पर मजाक नहीं बनाना चाहिए। यह किसी को हक नहीं है कि कोई किसी की जिंदगी को कम आंके। सभी की जिंदगी अमूल्य है।
What's Your Reaction?