अमेरिका में प्रतिबंध से बचने के लिए टिकटॉक को एलन मस्क को बेचने पर विचार कर रहा चीन
मस्क की आगामी ट्रंप सरकार में अच्छी खासी पकड़ है। साथ ही चीन में भी मस्क को पसंद करने वाले लोग हैं। यही वजह है कि टिकटॉक को मस्क की कंपनी एक्स को बेचने पर विचार हो रहा है। टिकटॉक के अमेरिका में 17 करोड़ यूजर्स हैं और अगर एक्स, टिकटॉक को खरीदती है तो इसका एक्स को भी जबरदस्त फायदा मिल सकता है।
वॉशिंगटन (आरएनआई) चीन की सरकार सोशल मीडिया एप टिकटॉक को अमेरिका के अरबपति कारोबारी एलन मस्क को बेचने पर विचार कर रही है। दरअसल टिकटॉक पर अमेरिका में प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में इस प्रतिबंध से बचने के लिए चीन की सरकार इस कदम पर विचार कर रही है। चीन के अधिकारी चाहते हैं कि टिकटॉक का नियंत्रण इसकी पैरेंट कंपनी बाइटडांस के पास ही रहे। हालांकि कंपनी ने संभावित प्रतिबंध के खिलाफ अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। अभी तक इसे लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है और सिर्फ अभी इस पर विचार किया जा रहा है।
मस्क की आगामी ट्रंप सरकार में अच्छी खासी पकड़ है। साथ ही चीन में भी मस्क को पसंद करने वाले लोग हैं। यही वजह है कि टिकटॉक को मस्क की कंपनी एक्स को बेचने पर विचार हो रहा है। टिकटॉक के अमेरिका में 17 करोड़ यूजर्स हैं और अगर एक्स, टिकटॉक को खरीदती है तो इसका एक्स को भी जबरदस्त फायदा मिल सकता है। मस्क ने एक एआई कंपनी की भी शुरुआत की है, जिसे एक्सएआई नाम दिया है। टिकटॉक के साथ डील से मस्क की इस कंपनी को बड़ी मात्रा में डाटा मिल सकता है।
टिकटॉक और न ही एक्स की तरफ से कोई जवाब दिया गया है। टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस में चीन की सरकार की बड़ी हिस्सेदारी है। यही वजह है कि टिकटॉक के भविष्य को लेकर चीन की तरफ से सरकार का साइबरस्पेस प्रशासन और चीन का वाणिज्य मंत्रालय, सरकारी एजेंसियां टिकटॉक के भविष्य को लेकर फैसला करेंगी। टिकटॉक की अनुमानित कीमत 40-50 अरब डॉलर हो सकती है। मस्क ने साल 2022 में ही 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया था। जिसका नाम उन्होंने बाद में बदलकर एक्स कर दिया था। अब फिर एक भारी लागत वाली डील करना मस्क के लिए भी आसान नहीं होगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?