अमेरिका ने 15 भारतीय सहित 275 संस्थाओं पर लगाया प्रतिबंध
अमेरिका ने 15 भारतीय कंपनी सहित अलग-अलग देशों की 275 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। ट्रेजरी विभाग ने बताया कि जिन देशों की कंपनियों पर बैन लगाया गया है उनमें चीन, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड व तुर्की की कंपनियां भी शामिल हैं।
![अमेरिका ने 15 भारतीय सहित 275 संस्थाओं पर लगाया प्रतिबंध](https://www.rni.news/uploads/images/202411/image_870x_6725bc8e84557.jpg)
वाशिंगटन (आरएनआई) अमेरिका ने रूस के सैन्य-औद्योगिक अड्डे का समर्थन करने के लिए 15 भारतीयों सहित 275 संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए हैं। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने गुरुवार को कहा कि जिन पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें चीन, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड व तुर्की की कंपनियां भी शामिल हैं।
इन पर रूस को उन्नत तकनीक और उपकरण आपूर्ति करने का आरोप है। ट्रेजरी विभाग के उप सचिव वैली एडेमो ने कहा, अमेरिका दुनियाभर की उन कंपनियों पर नजर बनाए हुए जो रूस को यूक्रेन के खिलाफ अपने अनैतिक युद्ध को चलाने में मदद करते हैं। इसके साथ ही एडेमो ने कहा आज की कार्रवाई से स्पष्ट है कि अमेरिका रूस की युद्ध क्षमता को विकसित नहीं होने देगा। वो लोग अथवा संस्था जो रूस की सहायता करेंगे उन्हें रोकने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
बात अगर भारत की प्रतिबंधित कंपनियों की करें तो ट्रेजरी विभाग के अनुसार, भारत स्थित अभार टेक्नोलॉजीज एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, डेनवास सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एम्सिस्टेक, गैलेक्सी बियरिंग्स लिमिटेड समेत अन्य कंपनियों पर प्रतिबंध लगा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)