अमेरिका के रक्षा मंत्री पद पर हेगसेथ का नाम तय, वेंस के टाइब्रेकर वोट के बाद सीनेट से मिली मंजूरी
आमतौर पर राष्ट्रपति द्वारा नामित लोग सीनेट में बड़े अंतर से समर्थन हासिल करते हैं, लेकिन हेगसेथ के नाम पर काफी विवाद था। यहां तक कि सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी के कुछ सांसदों ने भी हेगसेथ के नाम का विरोध किया।
वॉशिंगटन (आरएनआई) अमेरिका के नए रक्षा मंत्री के पद पर पीट हेगसेथ का नाम तय हो गया है। अमेरिकी सीनेट ने हेगसेथ के नाम को मंजूरी दे दी है। हेगसेथ पर बहुत ज्यादा शराब पीने, महिलाओं के प्रति आक्रामक व्यवहार और साल 2017 में एक महिला से दुष्कर्म करने के आरोप लगे हैं। यही वजह है कि पीट हेगसेथ के नाम पर सीनेट से मंजूरी को लेकर संशय के बादल थे। हालांकि बीती रात हुए मतदान में नाटकीय अंदाज में सीनेट ने हेगसेथ के नाम को मंजूरी दे दी। मतदान के दौरान टाइब्रेक की स्थिति बन गई थी और आखिरकार उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के वोट से हेगसेथ की रक्षा मंत्री पद पर ताजपोशी हो गई।
आमतौर पर राष्ट्रपति द्वारा नामित लोग सीनेट में बड़े अंतर से समर्थन हासिल करते हैं, लेकिन हेगसेथ के नाम पर काफी विवाद था। यहां तक कि सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी के कुछ सांसदों ने भी हेगसेथ के नाम का विरोध किया। हेगसेथ के नाम को लेकर सत्ताधारी रिपबल्किन पार्टी में भी दरार दिखी। रिपब्लिकन पार्टी की अलास्का से सीनेटर लीसा मुरकाव्सकी और मेन की सीनेटर सुसन कोलिन्स ने भी हेगसेथ का विरोध किया है। दोनों सांसदों ने हेगसेथ के खिलाफ वोट किया।
पीट हेगसेथ ने मैसाच्युसेट्स से डेमोक्रेटिक सीनेटर एलिजाबेथ वारेन से बताया था कि उन्होंने 2017 के दुष्कर्म मामले में पीड़िता को 50 हजार डॉलर का भुगतान किया था। हालांकि हेगसेथ के वकील ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया था। हेगसेथ ने भी कुछ भी गलत करने के आरोपों से इनकार किया और खुद को निर्दोष बताया था। हेगसेथ पर आरोप है कि उन्होंने साल 2017 में कैलिफोर्निया के एक होटल में एक महिला से दुष्कर्म किया था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?