अमरवाड़ा में 9 बजे तक 16.9 प्रतिशत मतदान
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव के लिये मतदान शुरू हो गया है। मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 57 हजार 866 मतदाता हैं। इनमें से एक लाख 29 हजार 372 पुरुष, एक लाख 28 हजार 492 महिला और दो अन्य मतदाता हैं। कुल 332 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 62 सेक्टर अधिकारी (रिजर्व सहित) केंद्रीय पुलिस बल की तीन कंपनियां और जिला पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। कुल 1485 मतदान कर्मी की भी ड्यूटी लगाई गई है। कुल 10 मतदान केंद्र महिला प्रबंधकीय बूथ हैं। 53 मेडिकल ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है।
छिंदवाड़ा (आरएनआई) अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। बारिश की आशंका के बीच वोटर सुबह ही मतदान के लिए निकल चुके हैं। सुबह 9:00 बजे तक 17% मतदान हुआ है। सिंगोड़ी, बटका, सुरलाखापा, छिंदी और हर्रई सहित पूरे अमरवाड़ा विधानसभा में शांति से मतदान हो रहा है। अमरवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग होती है।
123-अमरवाड़ा, छिंदवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव 2024 के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। प्रातः 9 बजे तक 16.9% मतदान हुआ है।
अमरवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत विकासखंड हर्रई की ग्राम पंचायत सलैया बुलाकी के ग्राम डावरी झील के लोगो ने किया वोट का बहिष्कार
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव 2024 के अंतर्गत आज प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया है। मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उत्साहपूर्वक मतदान करने पहुंच रहे हैं।
अमरवाड़ा में वोटिंग को लेकर सुबह से ही लाइन लगने लगी हैं। 332 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 10 का प्रबंधन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। कानून एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 62 सेक्टर अधिकारी, केंद्रीय बलों की तीन कंपनियां और जिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
अमरवाड़ा विधानसभा सीट के 2.5 लाख से अधिक मतदाता आज अपना अगला विधायक चुनने के लिए मतदान करेंगे। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजेश कौल ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,57,866 मतदाता हैं - 1,29,372 पुरुष और 1,28,492 महिलाएं।
मतदाता अपने मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग द्वारा प्रदान की गई मतदाता पर्चियों के साथ 13 पहचान प्रमाण दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज ला सकते हैं। कौल ने कहा, ये दस्तावेज हैं- मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा कार्ड, पेंशन कार्ड, पासपोर्ट, पासबुक (फोटो के साथ) या कोई अन्य दस्तावेज। वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी।
कुल 1,485 चुनाव अधिकारी तैनात किये गये हैं. उन्होंने बताया कि मतदान दल पहले ही बूथों पर पहुंच चुके हैं और सुरक्षा एवं चुनाव अधिकारियों के अलावा 53 चिकित्सा अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान कराने की सभी तैयारियां पूरी हैं।
332 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 10 का प्रबंधन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। कौल ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 62 सेक्टर अधिकारी, केंद्रीय बलों की तीन कंपनियां और जिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?