अभिषेक बनर्जी को समन करने पर भड़की TMC
टीएमसी नेता ने शशि पांजा ने कहा कि भाजपा की राजनीति और सोच बहुत संकीर्ण है। वे हर बार साबित करते हैं कि सीबीआई और ईडी की आवाजाही राजनीतिक संकेतों पर आधारित है। भाजपा बार-बार क्यों धमकी देती है कि इतनी बदमाशी करोगे तो हम उन्हें भेज देंगे।
कोलकाता (आरएनआई) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कथित स्कूल नौकरी घोटाले मामले में सांसद अभिषेक बनर्जी को समन भेजे जाने पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमएसी) ने प्रतिक्रिया दी है। पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री और टीएमसी ने नेता शशि पांजा ने इसको लेकर कहा कि भाजपा की राजनीति और सोच इतनी संकीर्ण व गरीब है कि उनको लगता है कि इससे उनको फायदा होगा। वे बार-बार साबित करते हैं कि सीबीआई और ईडी की आवाजाही राजनीतिक संकेतों पर आधारित है। कल ईडी ने अभिषेक बनर्जी को तीसरी बार बुलाया है।
टीएमसी नेता ने कहा, भाजपा की राजनीति और सोच बहुत संकीर्ण है। वे हर बार साबित करते हैं कि सीबीआई और ईडी की आवाजाही राजनीतिक संकेतों पर आधारित है। भाजपा बार-बार क्यों धमकी देती है कि इतनी बदमाशी करोगे तो हम उन्हें भेज देंगे। कल ईडी ने अभिषेक बनर्जी को तीसरी बार बुलाया। शशि पांजा ने आगे कहा कि भाजपा उनकी पार्टी को एजेंसियों के द्वारा बदनाम करना चाहती है।
What's Your Reaction?