अब्बास अंसारी कासगंज जेल से गाजीपुर के लिए रवाना
पिता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए बाहुबली विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिल गई है। जिसके बाद आज कड़ी सुरक्षा के बीच उसे गाजीपुर के लिए रवाना किया गया।
कासगंज (आरएनआई) कासगंज की पचलाना जिला जेल में बंद बाहुबली विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से पिता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद आयोजित हो रही प्रार्थना सभा में शामिल होने की इजाजत दी गई है। अब्बास 10 से 12 जून तक की अनुमति दी गई थी। इस इजाजत के मुताबिक 9 जून तक गाजीपुर की जेल में अब्बास को भेजना था। 10 से 12 जून तक गाजीपुर में पिता मुख्तार की प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने और परिवार से मिलने की अनुमति मिली है। 13 जून को अब्बास को वापस जिला जेल लाया जाएगा।
दोपहर के समय पुलिस की कड़ी सुरक्षा में अब्बास को गाजीपुर जेल के लिए रवाना किया गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अब्बास को ले जाया गया है। बाहुबली विधायक अब्बास अंसारी को चित्रकूट की जेल से पचलाना जिला जेल में पिछले वर्ष 14 फरवरी को शिफ्ट किया गया था। तब से वह यहां के हाईसिक्योरिटी बैरक में बंद है।
अब्बास के पिता की मौत हुई तो उस समय उसे न्यायालय से जनाजे में शामिल होने की इजाजत नहीं मिली थी। जिससे अब्बास जनाजे में शामिल नहीं हो सका। पिछले माह फातिहा में हिस्सा लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने इजाजत दी थी तो अब्बास को कड़ी सुरक्षा में फातिहा में शामिल कराने के लिए गाजीपुर ले जाया गया। अब उसके पिता की प्रार्थना सभा 10 जून को है। अब्बास प्रार्थना सभा में हिस्सा लेगा। उसके बाद 11 व 12 जून को भी वह पारिवारिक सदस्य, संबंधियों से मुलाकात कर सकेगा।
अब्बास के स्थानीय अधिवक्ता केशव मिश्रा ने बताया कि 10 से 12 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने इजाजत दी है। इस दौरान वह मीडिया से बातचीत नहीं कर सकेंगे। वहीं भाषण और राजनीतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि अब्बास को यहां की जेल से गाजीपुर के लिए रवाना किया गया है।
जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक अब्बास को गाजीपुर जेल के लिए रवाना किया गया है। वहां वह प्रार्थना सभा में हिस्सा लेगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक बंदी अब्बास को रवाना किया गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?