'अब वापस कभी नहीं आऊंगा', गोवा आए पर्यटक का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल; मारपीट और धमकी झेलने का लगाया आरोप
'शायद अब दुबारा कभी नहीं आऊंगा', ये बात गोवा में अपनी प्रेमिका के साथ घुमने आए एक पर्यटक ने सोशल मीडिया पर लिखी। पर्यटक ने स्थानीय लोगों पर आरोप लगाया कि उसके साथ वहां पर स्थानीय लोगों ने मारपीट की साथ ही गाली-गलौज भी की। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों की खुब सारी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है।

पणजी (आरएनआई) गोवा युवाओं के लिए हमेशा से ही प्राथमिकता के तौर पर रहा है। दोस्तों के साथ ग्रुप ट्रीप की बात हो तो अधिकतर युवाओं के जुबान पर सबसे पहला नाम गोवा का ही आता है। हालांकि इन दिनों गोवा में पर्यटकों द्वारा स्थानीय लोगों की मनमानी और मारपीट की घटना का दावा करना गोवा और वहां जाने वाले पर्यटकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इसी संदर्भ में एक घटना सामने आई है, जिसमें गोवा की यात्रा पर गए एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसके साथ मडगांव रेलवे स्टेशन के पास स्थानीय लोगों ने मारपीट की साथ ही गाली-गलौज भी की। सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट में उस व्यक्ति ने इस घटना के बारे में बताया। साथ ही कहा कि अब वह गोवा कभी वापस नहीं जाएगा।
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में व्यक्ति ने बताया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गोवा घुमने के लिए गया था। जहां उसने एक कार किराए पर ली थी, क्योंकि गर्मी के कारण वे स्कूटी नहीं चलाना चाहते थे। गोवा घुमने के बाद जब अपनी गर्लफ्रेंड को एयरपोर्ट पर छोड़ने के बाद वह मडगांव स्टेशन जा रहा था। रास्ते में, दो स्थानीय लोगों ने उसे ओवरटेक किया, उसने साफ किया कि दोनों वाहनों के बीच कोई टक्कर नहीं हुई थी।
व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे कहा कि वे लोग उसकी कार का पीछा करते हुए स्टेशन तक पहुंचे और उसकी विंडशील्ड तोड़ने की धमकी दी। जब उसने खिड़की खोली, तो उसे मुक्का मारा और गाली-गलौज की गई। उन्होंने कहा कि इस घटना ने उसे इतना परेशान कर दिया कि वह पूरी तरह से इसे नहीं समझ पा रहा था। किसी तरह कुछ स्थानीय लोगों की मदद से उसने कार वापस की और ट्रेन पकड़ी। उन्होंने कहा कि इस घटना के कारण अब उसे गोवा से नफरत हो गई है और वो कभी दुबारा गोवा नहीं आएगा। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करने का इरादा जताया है। वह आरोपियों या उनकी गाड़ी की फुटेज कैप्चर नहीं कर सका।
इस घटना के सोशल मीडिया पर आते ही गोवा में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है। जहां एक यूजर ने इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि मैं बहुत दुखी हूं। मुझे कॉलेज के दिनों से गोवा बहुत पसंद है और मैं हर दो साल में यहां आता हूं। पिछली बार मैं 2023 में यहां आया था और बहुत मजा आया था। लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि हालात बहुत खराब हो गए हैं। अब मुझे नहीं लगता कि मैं फिर से यहां आऊंगा।
साथ ही एक अन्य यूजर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि भीड़ द्वारा न्याय करना और सतर्कता दिखाना अब देश में एक नई संस्कृति बन गई है। हमें इसकी आदत डालनी होगी... यह सिर्फ गोवा का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह पूरे देश में एक नया चलन और मानक बन गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






