अब प्रत्येक परिवार की होगी फेमिली आईडी
हरदोई( आरएनआई)जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद हरदोई में भी फेमिली आईडी बनाने का कार्य कराया जा रहा है। जनपद के जो परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित है उनकी राशन कार्ड संख्या ही फेमिली आईडी है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित न होने वाले ऐसे परिवार जो राशन कार्ड के पात्र नहीं हैं उन्हें फेमिली आईडी पोर्टल https://familyid.up.gov.in के माध्यम से उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है। भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु फेमिली आईडी से सहूलियत होगी। जो परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं वे भी स्वेच्छा से फेमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं। परिवार का कोई भी वयस्क सदस्य फेमिली आईडी हेतु स्वयं एवं परिवार के अन्य सदस्यों की ओर से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। स्वीकर्ता अधिकारी शहरी क्षेत्रों में सम्बंधित उपजिलाधिकारी व ग्रामीण क्षेत्र में सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी होगा। सत्यापन/जाँच का कार्य शहरी क्षेत्र में सम्बंधित लेखपाल व ग्रामीण क्षेत्र में सम्बंधित ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी होगा। जनपद में सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर देवेश सिंह द्वारा दिया जा चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के प्रत्येक परिवार की एक फेमिली आईडी होगी जो योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में काफ़ी उपयोगी साबित होगी।
What's Your Reaction?