अब ट्रेनी IAS नहीं रहीं पूजा खेडकर, UPSC ने रद्द की उम्मीदवारी, भविष्य में भी नहीं दे पाएंगी परीक्षा
महाराष्ट्र (आरएनआई) यूपीएससी ने महाराष्ट्र कैडर की IAS पूजा खेडकर की उम्मीदवारी रद्द कर दी है। इसी के साथ ही पूजा अब ट्रेनी IAS भी नहीं रहेंगी। 2023 बैच की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC ने पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम देने के मामले में FIR दर्ज कराई थी।
UPSC ने नोटिस जारी कर मांगा था जवाब
UPSC ने पूजा खेडकर को नोटिस जारी कर चयन रद्द करने को लेकर जवाब भी मांगा था। यूपीएससी ने बताया कि पूजा के खिलाफ जांच में पाया गया कि उन्होंने अपना नाम, माता-पिता का नाम, सिग्नेचर, फोटो, ईमेल ID, मोबाइल नंबर और एड्रेस बदलकर UPSC की परीक्षा दी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूजा के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और डिसेबिलिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पूजा खेडकर ने आईएएस बनने के लिए पहचान बदलने (विकलांगता और ओबीसी के फर्जी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करने) के आरोप है। इस संबंध में उनकी विभिन्न स्तरों पर जांच चल रही है। हाल ही में यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 की उनकी उम्मीदवारी रद्द करने के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसका जवाब पूजा खेडकर को 25 जुलाई तक देना था, लेकिन उन्होंने 4 अगस्त तक का समय मांगा। जिसके बाद यूपीएससी ने उन्हें 30 जुलाई तक का अंतिम समय दिया और स्पष्ट किया कि इसके बाद समय नहीं बढ़ाया जाएगा। लेकिन फिर भी खेडकर ने 30 जुलाई तक जवाब दाखिल नहीं किया।
कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
पूजा खेडकर पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए जमानत याचिका दायर की है, जिस पर आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अंतरिम जमानत पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। 1 अगस्त को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।
क्या है आरोप?
पूजा खेडकर पर यूपीएससी पास करने के लिए फर्जी दिव्यांगता और ओबीसी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करने के आरोप लगे हुए थे। इसके अलावा पुणे में तैनाती के दौरान विशेषाधिकारों के दुरुपयोग करने के भी आरोप लगे। इसलिए पिछले सप्ताह ही पुणे से वाशिम उनका ट्रांसफर कर दिया गया था। मगर हाल ही में सिविल सेवा में चयन को लेकर विवाद के बीच ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की महाराष्ट्र में ट्रेनिंग पर रोक लगा दी गई। मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी ने पूजा की ट्रेनिंग रद्द करते हुए उन्हें तत्काल वापस बुला लिया था।
What's Your Reaction?