अब एमपी के जबलपुर में बेपटरी हुई ट्रेन, दो डिब्बे ट्रैक से उतरे
मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन की रफ्तार तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
जबलपुर (आरएनआई) मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाले थी कि ठीक 200 मीटर पहले दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसा सुबह 5.50 बजे के करीब का बताया जा रहा है। हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया, "ट्रेन नंबर 2291 इंदौर- जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन के करीब पहुंची। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर जा रही थी. तभी रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी पर ट्रेन के अचानक उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। गाड़ी रुकने से पहले बिल्कुल धीमी स्पीड पर थी, जिसकी वजह से यात्रियों को कोई हानि नहीं हुई है। ट्रेन की रफ्तार तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सभी यात्री सुरक्षित है वो अपने घरों की रवाना हो चुके हैं। करीब 5.50 के करीब घटना हुई जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाली थी।
इससे पहले 12 अगस्त को भी कुछ ऐसा ही हादसा हुआ था। जहां इटारसी रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए थे। मैसूर से रानी कमलापति की ओर जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन (01663) प्लेटफॉर्म पर ही पटरी से उतर गई थी। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। अचानक लगे जोरदार धक्के से यात्री दहशत में आ गए थे। समर स्पेशल ट्रेन इटारसी जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाली थी कि ट्रेन के 2 एसी कोच B-1 और B-2 डिरेल हो गए थे। इसके बाद तुरंत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को डिब्बों से उतारा गया था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?