'अफगानिस्तान में आतंकवाद का नेटवर्क चिंता का विषय', सुरक्षा परिषदों के सचिवों की बैठक में बोले अजीत डोभाल
कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों की सुरक्षा परिषदों के सचिवों की 19वीं बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए एकजुट होना होगा।
अस्ताना (आरएनआई) कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों की सुरक्षा परिषदों के सचिवों की 19वीं बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता कजाकिस्तान कर रहा है। इसमें ईरान पहली बार एससीओ में पूर्ण सदस्य के रूप में भाग ले रहा है। भारत की तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बैठक में हिस्सा लिया। अपनी यात्रा के दौरान एसएसए अजीत डोभाल ने कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम जोमार्ट तोकायेव से भी मुलाकात की।
एससीओ की सुरक्षा परिषद के सचिवों की 19वीं बैठक में अपने संबोधन के दौरान अजीत डोभाल ने 22 मार्च मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और घटना के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। बैठक में अजीत डोभाल ने रूसी एनएसए पत्रुशेव को आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए रूसी सरकार और लोगों के साथ भारत की एकजुटता से अवगत कराया है।
बैठक में एनएसए अजीत डोभाल ने बताया कि सीमा पर आतंकवाद समेत किसी भी व्यक्ति द्वारा कहीं भी और किसी भी उद्देश्य से किया गया आतंक का कोई भी कृत्य उचित नहीं है। सीमा पार आतंकवाद में शामिल लोगों समेत आतंकवाद के अपराधियों से प्रभावी ढंग से और शीघ्रता से निपटा जाना चाहिए। उन्होंने दोहरे मानदंडों से दूर रहने और उन लोगों को जवाबदेह बनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला जो आतंकवाद के प्रायोजक, वित्तपोषक और मददगार हैं।
एससीओ की सुरक्षा परिषद के सचिवों की 19वीं बैठक में एनएसए अजीत डोभाल ने अफगानिस्तान में आतंकवादी नेटवर्क की निरंतर मौजूदगी समेत सुरक्षा स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के निकटवर्ती पड़ोसी के तौर पर भारत के अफगानिस्तान में वैध सुरक्षा और आर्थिक हित हैं।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?