अपात्र पेंशनरों के विरुद्ध एफआईआर कराने के साथ आरसी जारी करें:- एम0पी0 सिंह

May 25, 2023 - 16:51
May 25, 2023 - 17:37
 0  513
अपात्र पेंशनरों के विरुद्ध एफआईआर कराने के साथ आरसी जारी करें:- एम0पी0 सिंह

हरदोई (आरएनआई) आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं प्रोबेशन विभाग की विभिन्न समितियों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समितियों की बैठक समय से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांग जन कल्याण विभाग को निर्देश दिये कि शादी अनुदान योजना से अधिक से अधिक पात्रों को लाभान्वित किया जाए। विवाह योजना में विधवा एवं दिव्यांग आवेदकों को वरीयता प्रदान की जाए। समाज कल्याण अधिकारी को गलत तरीके से पेंशन प्राप्त करने वाले अपात्रों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। वित्तीय अनियमितता के मामले में कठोर कार्रवाई की जाए। पेंशन योजना के लाभार्थियों का सत्यापन कार्य जल्द कराया जाए। सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आवेदन प्राप्त किये जायें। अभ्युदय योजना से अधिक से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया जाए। पारिवारिक लाभ योजना के लंबित मामलों का जल्द निस्तारण कराया जाए। शिक्षकों का एक पैनल बनाया जाए। एक फीडबैक सिस्टम विकसित किया जाए। प्रोबेशन विभाग को विधवा पेंशन एवं दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन कार्य जल्द कराने के निर्देश दिए। दिव्यांग जन कल्याण विभाग को दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाने के कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी से पिछड़े वर्गों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना की जानकारी ली। प्रशिक्षण केन्द्रों पर कक्षों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से स्थापित किये जायें। कैमरों की रिकार्डिंग संस्थाओं को भुगतान होने तक रखी जाए। प्रोबेशन विभाग को कन्या सुमंगला के लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों के प्लेसमेंट की भी निगरानी की जाए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी एपी सिंह व संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)