अपहरण और दुष्कर्म के मामले में आरोपी सहित माता-पिता और मामा गिरफ्तार

May 19, 2023 - 20:30
 0  702

गुना। जिले की चांचौड़ा पुलिस द्वारा क्षेत्र से युवती का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपी सहित आरोपी को सहयोग देने वाले माता-पिता एवं मामा को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को 19 वर्षीय एक युवति द्वारा चांचौडा थाने की बीनागंज चौकी पर रिपोर्ट लेख कराई गई थी कि दिनांक 11 अप्रैल के दोपहर में वह अपने घर से कॉलेज जा रही थी कि रास्ते में अपने चेहरा ढंके हुये दो लोग मिले। जिन्होंने उसे डरा धमकाकर जबरन अपनी मोटर साइकिल पर बैठा लिया और उसका अपहरण कर ले गए। यहां उसे एक कमरे में बंद कर लिया जहां उन दोंनो ने अपने चेहरों से कपड़े हटाये तो उन्हें उसने पहचान लिया। जिनमें एक धर्मेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश मेर निवासी ग्राम बरखेड़ा खुर्द एवं दूसरा उसका मामा बलराम मेर निवासी ग्राम नलखेड़ा का था। जहां बलराम मेर द्वारा उसके हाथ पकड़ लिये और धर्मेन्द्र मेर द्वारा उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया । इसके अगले दिन धर्मेन्द्र मेर के माता-पिता कृष्णा बाई मेर एवं ओमप्रकाश मेर भी वहां आ गये और जिनके द्वारा भी उसके साथ मारपीट की गई। यह बात किसी को बताने पर उसे जाने से मारने की धमकी दी गई । इसके बाद वह लोग उसे भोपाल ले गये और जहां पर भी धर्मेन्द्र मेर ने उसे दो-तीन दिन तक एक कमरे में बंद रखा एवं उसके साथ कई बार जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया। जिसकी रिपोर्ट पर से मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र मेर एवं इस घटनाक्रम में उसे सहयोग देने वाले आरोपीगण ओमप्रकाश मेर, कृष्णा बाई मेर एवं बलराम मेर के विरूद्ध चांचौडा थाने में धारा 366, 376, 323, 506, 34 भादवि के तहत प्रकऱण दर्ज कर विवेचना में लिया था। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में निरंतर दबिशें दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow