अपर जिला जज की अध्यक्षता मे किया गया एड्स संवेदीकरण गोष्ठी का आयोजन
हरदोई (आरएनआई)आज 04 दिसम्बर, 2024 को विश्व एड्स दिवस (01 दिसम्बर) के उपलक्ष्य में जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी जन सामान्य तक पहुँचाने के उद्देश्य से एक संवेदीकरण गोष्ठी का आयोजन जिला क्षय केन्द्र, हरदोई के परिसर में किया गया। अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय, हरदोई भूपेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में एड्स संवेदीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें एस०एस० इन्स्टीट्यूट, लखनऊ रोड हरदोई के छात्राओं एवं सर्वाेदय आश्रम स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, चिकित्सक गण एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुये। मा० भूपेन्द्र प्रताप ने एड्स दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम "Take the Rights Path: My Health My Right का अनुसरण करते हुये समाज में एड्स की जानकारी प्रदान करना सभी का दायित्व है। प्रत्येक एच०आई०वी०/एड्स रोगी की गोपनीयता बनाये रखते हुये सामान्य व्यवहार का आचरण अपनाना चाहिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रोहतास कुमार ने जनपद के समस्त सामु०/प्रा०स्वा० केन्द्रों पर नाको के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही एच०आई०वी० किटों से एच०आई०वी०/एड्स की जाँच के विषय में बताया, ग्रामीण अंचलो में कार्यक्रम की गतिविधियों के सन्दर्भ में अपने विचार व्यक्त किये एवं रोग के लक्षण व उपचार व उसके प्रति संवेदनशील रहने की जानकारी दी तथा टी०बी० के बलगम धनात्मक रोगियों की एच०आई०वी० की जाँच कराने की अनिवार्यता के बारे में बताया। डा० अखिलेश बाजपेयी, जिला क्षय रोग अधिकारी, हरदोई ने इस रोग को फैलने के कारण तथा इसके उपचार के बारे में बताया कि हम सभी को इस कार्यक्रम में योगदान करके समाज व जनपद को क्षय रोग से ग्रसित व्यक्तियों तक पहुँच कर उन्हें एड्स मुक्त करने का प्रयास करना है। डा० नौमानउल्ला, उप जिला क्षय रोग अधिकारी, हरदोई ने बताया कि जनपद में 4 आई०सी०टी०सी० केन्द्रों पर एच०आई०वी० की जाँच व परामर्श का कार्य किया जा रहा है। टी०बी० मरीजों को एच०आई०वी० का खतरा ज्यादा रहता है, इस कारण समस्त टी०बी० रोगियों की एच०आई०वी० जाँच अनिवार्य रूप से कराई जाती है तथा एच०आई०वी० से ग्रसित व्यक्ति की टी०बी० की जाँच सीबीनाट मशीन के द्वारा कराई जाती है। सर्वाेदय आश्रम से श्रीमती वन्दना बाजेपयी द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये। इस अवसर पर दीक्षा पाण्डेय, प्रतीक राठौर, एस०एस० इंस्टीट्यूट, हरदोई, वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर संस्था के गौरव यादव, सर्वाेदय आश्रम से अजीत, धर्मेन्द सहित राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के कर्मचारी उपस्थित रहे। अन्त में जिला क्षय रोग अधिकारी, हरदोई डा० अखिलेश बाजपेयी ने गोष्ठी में भाग लेने आये हुये सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?