अपर कलेक्‍टर मुकेश कुमार शर्मा द्वारा किया पदभार ग्रहण

दिनेश सांवले को दी गयी आरोन के अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व की जिम्‍मेदारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को तहसीलो में किया गया नियुक्‍त

Apr 4, 2023 - 20:15
 0  756

गुना। मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा जारी आदेश के तहत अपर कलेक्‍टर मुकेश कुमार शर्मा को गुना स्‍थांनातरित किया गया था। इसी क्रम में मुकेश कुमार शर्मा द्वारा अपर कलेक्‍टर के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया गया हैं। कलेक्‍टर द्वारा आज जारी अलग-अलग आदेशो के तहत दिनेश सांवले प्रभारी डिप्‍टी कलेक्‍टर को आगामी आदेश त‍क आरोन के अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व की जिम्‍मेदारी दी गयी हैं।

इसी क्रम में जूनियर प्रशासनिक सेवा के तहत जिले में नियुक्‍त प्रभारी तहसीलदार के रूप में गजेन्‍द्र सिंह लोधी को तहसील बमोरी, रूचि अग्रवाल को तहसील आरोन, कमल सिंह मण्‍डेलिया को तहसील राघौगढ़ नियुक्‍त किया गया हैं। एक अन्‍य आदेश के तहत नरेन्‍द्र सिंह यादव प्रभारी तहसीलदार बमोरी को प्रभारी तहसीदार कुंभराज, शैलजा मिश्रा नायब तहसीलदार वृत कर्माखेडी़ तहसील राघौगढ को वृत पनवाड़ी हाट तहसील आरोन, संतोष धाकड़ प्रभारी तहसीलदार राघौगढ का नायब तहसीलदार वृत कर्माखेडी़ तहसील राघौगढ नियुक्‍त किया गया हैं, इसी प्रकार देवदत्‍त गोलिया नायब तहसीलदार को राजस्‍व वृत रमडी तहसील चांचौडा़, मोतीलाल पंथी नायब तहसीलदार को वृत बरखेडा़ हाट तहसील आरोन, राजेन्‍द्र श्रीवास्‍तव नायब तहसीदार को वृत ऊमरी तहसील गुना (ग्रामीण) का प्रभार सौंपा गया हैं। 

इसी क्रम में जी. एस. बैरवा वर्तमान पदस्‍थापना प्रभारी तहसीलदार (ग्रामीण), अतिरिक्‍त प्रभार (शहरी) को नवीन पद स्‍थापना प्रभारी तहसीलदार (नगरीय) अतिरिक्‍त प्रभार (ग्रामीण) के रूप कार्य करने हेतु नवीन आदेश जारी किये गये हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow