अपर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर का किया निरीक्षण
![अपर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर का किया निरीक्षण](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_677e9e947a46f.jpg)
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह निर्देशन में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत आज नगर परिषद आरोन के वार्ड क्रमांक 15 में शिविर समुदायिक भवन पर आयोजित किया गया। जिसमें हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदन प्राप्त किए तथा मौक़े पर ही निराकरण किया गया।
आज आयोजित शिविर का अपर कलेक्टर अखिलेश जैन द्वारा निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही पीएम स्वनिधि के 5 हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति और वितरण के प्रमाण-पत्र प्रदान किये। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग लाड़ली लक्ष्मी योजना के 05 ई-लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। शिविर में मुख्य नगरपालिका अधिकारी आरोन दिनेश सोनी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)