'अपने शॉट्स खेलें, किसी और की तरह खेलने की कोशिश न करें', कप्तान धोनी ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा
सीएसके की यह लगातार पांचवीं हार रही। चेपॉक में अब तक के अपने न्यूनतम स्कोर पर सिमटने के बाद पहली बार उसे अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार मिली।

चेन्नई (आरएनआई) आईपीएल 2025 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को अपने घर में हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सीएसके को आठ विकेट से शिकस्त दी। मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टीम को गहन चिंतन की जरूरत है और खिलाड़ियों को गलती देखकर सुधारनी होगी। उन्होंने बल्लेबाजों पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि उन्हें अपने शॉट्स खेलने चाहिए, किसी और की बल्लेबाजी स्टाइल को कॉपी नहीं करना चाहिए। केकेआर ने सुनील नरेन (13 रन देकर तीन विकेट और 44 रन) के ऑलराउंड प्रदर्शन और शानदार गेंदबाजी से सीएसके को 59 गेंद रहते आठ विकेट से हरा दिया। नरेन प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
मैच के बाद धोनी ने कहा, 'बस इस मैच में ही नहीं इस सत्र में कई बार चीजें हमारे पक्ष में नहीं गई हैं। हमें देखना होगा कि हम कहां गलती कर रहे हैं और उन्हें सुधारना होगा। हमें गहन चिंतन की जरूरत है। स्थिति चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन हमें उससे निपटना चाहिए था। स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे। गेंद रुक कर आ रही थी और वैसे स्पिन आक्रमण के सामने यह मुश्किल होता है। आप विकेट गंवा देते हैं तो मैच में वापस आना मुश्किल होता है। हमारे पास बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं। पर जरूरी है कि स्कोरबोर्ड को देखकर हम अपने ऊपर दबाव नहीं लें।'
धोनी ने कहा, 'महत्वपूर्ण यह है कि हालात को देखें। हमने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने मजबूत पक्ष पर भरोसा रखें और उन शॉट्स को खेलें जिन्हें आप खेल सकते हैं। किसी और की तरह खेलने की कोशिश न करें। हमारे सलामी बल्लेबाज अच्छे सलामी बल्लेबाज हैं। वह अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते हैं। वे स्लॉग नहीं करते हैं या एक्रॉस द लाइन जाकर खेलने की कोशिश नहीं करते। अगर हम अपने लाइनअप के साथ पावरप्ले में 60 रन बनाने की सोचते हैं तो यह हमारे लिए बहुत मुश्किल होगा। साझेदारी बनाएं और फिर बीच और अंत के ओवरों में फायदा उठाएं। अगर हम विकेट खो देते हैं, तो मध्यक्रम को अपना काम अलग तरह से करना होगा। और स्लॉग में काफी देर हो जाएगी।'
सीएसके की यह लगातार पांचवीं हार थी। चेपॉक में अब तक के अपने न्यूनतम स्कोर पर सिमटने के बाद पहली बार उसे अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार मिली। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सीएसके के लिए कुछ भी सही नहीं रहा और केकेआर की शानदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 103 रन ही बना सकी। केकेआर ने नरेन की 18 गेंद में दो चौके और पांच छक्के जड़ित 44 रन की पारी से यह लक्ष्य 10.1 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बनाकर हासिल कर लिया। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, 'मैं यहां खेल चुका हूं, मोईन खेल चुके हैं और डीजे (ब्रावो) को भी यहां की परिस्थितियों के बारे में पता था। हम रणनीति के साथ उतरे थे।'
रहाणे ने कहा, 'हमें नहीं लगा था कि विकेट पर गेंद इतना रुक कर आएगी, लेकिन मैं अपने गेंदबाजों से श्रेय नहीं लेना चाहता। मैं गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। पहले हम सिर्फ दो अंक हासिल करने के बारे में सोच रहे थे लेकिन छह ओवर के बाद हमने तय किया कि जितना जल्दी हो सके इस मैच को समाप्त किया जाए। मैं टीम के सकारात्मक जज्बे से खुश हूं। मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। पिछले दो-तीन साल में काफी मेहनत की है। शुरू में हमने नेट रन रेट का नहीं सोचा था, लेकिन छह ओवर के बाद हमने सोचा कि अगर हम खेल को जल्दी खत्म कर सकते हैं, तो यह हमारे लिए अच्छा होगा। कई बार आप अच्छा क्रिकेट खेलते हैं लेकिन हार जाते हैं। पिछला मैच हमारे लिए कठिन था और चार रन से हार गए। हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। हम अब जीतना चाहेंगे।'
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






