अपने घरों में सीसी कैमरा लगाकर परिवार जनों को सुरक्षा कवच कराए उपलब्ध संतोष सिंह

Aug 5, 2023 - 20:24
Aug 5, 2023 - 20:23
 0  243
अपने घरों में सीसी कैमरा लगाकर परिवार जनों को सुरक्षा कवच कराए उपलब्ध संतोष सिंह

गोसाईगंज - अयोध्या। (आर एन आई) सीसीटीवी कैमरा अभियान की सफलता को देखते हुए   "हर दूकान व हर घर कैमरा" अभियान की शुरुआत हो चुका है। जिससे  अपराधियों पर लगाम लगाने  में अपना अहम योगदान दे। गोसाईगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने सम्मानित जनता से अपील करते हुए कहा कि  अपने घरों में परिवार जनों को सीसी कैमरा लगवा कर सुरक्षा प्रदान करने का गिफ्ट प्रदान करें। थाना प्रभारी ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि एक कैमरे का मुंह सड़क के तरफ होना अनिवार्य है।
इस अभियान की अगली कड़ी के तौर पर हर घर हर दूकान कैमरा" अभियान गोसाईगंज पुलिस द्वारा महीनों चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जनता के प्रत्येक व्यक्ति से यह अपील की जाती है कि अपने दूकान और अपने घरवालों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए अपने घर पर अपनी सुविधा के अनुसार सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, जिससे घर के प्रवेश द्वार तथा घर को आने-जाने वाले अन्य रास्तों को कवर किया जा सके। इससे आपराधिक और असामाजिक तत्वों का मनोबल तो गिरेगा ही, साथ ही साथ किसी अपराधिक घटना की स्थिति में अपराधी का पता लगाना भी आसान हो जाएगा। कैमरों की गुणवत्ता ऐसी हो जिससे किसी व्यक्ति का हलिया / चेहरा पहचाना जा सके, साथ ही 30 दिनों तक की रिकॉर्डिंग की व्यवस्था हो जिन लोगों ने पूर्व से ही अपने घरों के आसपास कैमरे लगवा रखे हैं वे भी अपने क्षेत्र के बीट पुलिस अधिकारी (BPO)/ बीट उपनिरीक्षक / थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी देकर इस अभियान में भागीदार बन सकते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या महोदय द्वारा प्रत्येक बीट पुलिस अधिकारी/ बोट उपनिरीक्षक/थानाध्यक्ष के लिए निर्देशित किया गया है कि वे जनता के संभ्रांत लोगों से जाकर मिलें और इस अभियान के बारे में उनसे चर्चा करें और उन्हें अपने घरों के आसपास कैमरे लगाने के लिए प्रेरित करें। मुख्य मार्गों के अलावे मोहल्ले के अंदर के मुख्य रास्तों, गलियों, मोड़ आदि पर पड़ने वाले मकानों के स्वामियों से विशेष रूप से मिलकर कैमरे लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस प्रकार मात्र 5 से 10 हजार रुपए के खर्च में नागरिकों द्वारा अपने घरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जा सकते हैं। और सुरक्षा एहसास को पहले से बेहतर किया जा सकता है। इस अभियान के तहत अपने घरों के आसपास कैमरे लगवाने वाले जनता के जागरूक नागरिकों को "त्रिनेत्र मित्र" के नाम से जाना जाएगा। आइए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अपने घर के आस-पास एक सुरक्षा कवच बनाएं। यह सुरक्षा कवच अपने परिजनों के लिए सर्वोत्तम "सुरक्षा गिफ्ट" होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Kumar Mukesh Senior Journalist, Writer, Anchor