अपनी ही जमीन बचाने के लिए न्याय के लिए दर-दर भटक रही 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला
अपनी ही जमीन पाने के लिए जद्दोजहद, आरोपी पैसे की दम पर नहीं होते है कार्यवाही, कानून के रखवाले देते है कब्जेधारीयो का साथ, पैसे की दम पर करवाते है झूठी एफआईआर
गुना (आरएनआई) गुना के ईदगाह बाड़ी मे एक मामला सामने आया है जिसमे 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला बदामी बाई कुशवाह पत्नी स्वर्गीय बाबूलाल कुशवाह जो लगभग 2 माह से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को अपने पुत्र विजय कुशवाह के साथ शिकायती आवेदन देती स्थानीय प्रशासन के चक्कर लगा रही है।
बादामी बाई कुशवाह ने बताया की मेरे स्वामित्व की भूमि ईदगाह बाड़ी मे स्थित है जिसका सर्वे नंबर 294/1/1 है जिसका विनमय मेरे द्वारा प्रमोद कुमार, अविनास पुत्रगण विजय कुमार शर्मा को कराने के बाद मेरे हिस्से मे लगभग 6000 स्क्वायर फीट भूमि बची थी किंतु प्रमोद कुमार अविनाश शर्मा ने पटवारी एवं राजस्व अधिकारियों से मिलकर मेरे वर्तमान खसरे में भूमि काम दर्ज करवा कर बेईमानी कर ली है मेरे एवं मेरे पुत्र के द्वारा उक्त विनयमय रजिस्ट्री खारिश करवाने के लिए माननीय न्यायालय में बाद प्रस्तुत किया है इसके बाद भी अनावेदक प्रमोद कुमार शर्मा एवं उसका भाई अविनाश शर्मा एवं पवन जैन के द्वारा पटवारी से सांठ गांठ कर भूमि सीमांकन करवा जिसमें पटवारी के द्वारा जमीन को 20 फीट आगे से नाप कर दिया गया किंतु प्रमोद कुमार शर्मा ने पटवारी के जाने के बाद अपने 10 12 गुंडो को बुलाकर मेरी जमीन के 20 फुट अंदर घुसकर अपने पोल गढ़ दिए जिसका विरोध मेरे द्वारा और मेरे पुत्रों के द्वारा किया गया तो प्रमोद शर्मा ने अपने कुछ पुलिस साथियों को मिलाकर हम पर जोर जबरदस्ती लड़ाई झगड़ा कर हम लोगों को शांत कर दिया हमारे द्वारा उक्त सीमांकन निरस्त करवाने की अपील एसडीएम कार्यालय में की गई इसके बाद भी अविनाश शर्मा प्रमोद शर्मा एवं पवन जैन के द्वारा हम लोगों पर कुछ पुलिस वालों से मिलकर झूठी एफ आई आर दर्ज करवा रहा है और कुछ गुंडो को लाकर मारने पीटने ऐसी घटना हम लोगों के साथ करवा रहा है और खुलेआम धमकी दी जा रही है कि तुम लोग हमारे हिसाब से नहीं चलोगे तो तुम्हारी एक विस्वा जमीन भी हम नहीं छोड़ेंगे
उक्त बुजुर्ग महिला एवं उसका पुत्र विजय कुशवाहा शासन प्रशासन के दो माह से चक्कर लगाकर परेशान हो रहा है जिसकी कोई सुनने वाला नहीं है अब देखते हैं जिला प्रशासन उक्त दबंग और बेईमान आदमी का साथ देता है या फिर बुजुर्ग महिला एवं उसके पुत्र का उक्त दोनों मां बेटे जिला प्रशासन के पास शिकायती आवेदन लेकर गए देखना है कि उक्त आवेदनों पर जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है और ऐसे भ्रष्ट लोगों पर लगाम लगाने में कहां तक सक्षम होता है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)