अपना ही बोया काट रहा पाकिस्तान!
आतंकी घटनाओं में मृतकों का आंकड़ा बीते छह साल में सबसे ज्यादा है। इससे पहले साल 2018 में इतनी मौतें हुईं थी। इस साल मरने वालों में 1000 आम नागरिक थे और अन्य सुरक्षा बलों के जवान।
इस्लामाबाद (आरएनआई) पाकिस्तान ने भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए कट्टरपंथी तत्वों को अपने यहां पाला पोसा, लेकिन अब यही कट्टरपंथी तत्व उसके लिए सिरदर्द बन गए हैं। बता दें कि भारत के लिए आतंकवाद के बीज बोने वाला पाकिस्तान आज खुद आतंकवाद से पीड़ित है। पाकिस्तान के दो थिंक टैंक की रिपोर्ट में बताया गया है कि वहां आतंकवाद से संबंधित हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा साल 2023 में बीते छह सालों में सबसे ज्यादा रहा।
पाकिस्तान के थिंक टैंक सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज (सीआरएसएस) की सालाना रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 में 789 आतंकी हमलों और आतंक रोधी कार्रवाई के दौरान 1524 लोगों की मौत हुई और 1463 लोग घायल हुए। मरने वालों में 1000 आम नागरिक थे और अन्य सुरक्षा बलों के जवान। आतंकी घटनाओं में मृतकों का आंकड़ा बीते छह साल में सबसे ज्यादा है। इससे पहले साल 2018 में इतनी मौतें हुईं थी। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में साल 2021 के बाद से लगातार तेजी आ रही है। खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान आतंकी हिंसा के केंद्र बने हुए हैं।
पाकिस्तान में हुए कुल आतंकी हमलों में से 84 फीसदी हमले इन दो राज्यों में हुए हैं। वहीं मरने वाले 90 फीसदी लोग भी इन्हीं दो राज्यों से थे। वहीं पंजाब और सिंध प्रांत में सिर्फ आठ फीसदी आतंकी घटनाएं हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में आतंकी घटनाओं में पाकिस्तान में 56 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और 2022 में जहां पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में 980 लोग मारे गए थे, 2023 में ये आंकड़ा 1524 तक पहुंच गया। पंजाब और सिंध में भले ही आतंकी घटनाएं कम हुई हैं लेकिन सिर्फ इन राज्यों के आंकड़ों के अनुसार इसमें 96 फीसदी की तेजी आई है। वहीं सिंध में 26 प्रतिशत लोग ज्यादा मारे गए हैं।
पाकिस्तान में हुईं आतंकी घटनाओं में सिर्फ 17 फीसदी प्रतिबंधित संगठनों जैसे तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान, बलोच लिबरेशन आर्मी और इस्लामिक स्टेट खोरासान ने अंजाम दी हैं। पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के खिलाफ 197 ऑपरेशन चलाए, जिनमें 545 आतंकी मारे गए। एक अन्य थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज ने भी अपनी सालाना रिपोर्ट में भी पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में तेजी का दावा किया है। इसकी रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में साल 2023 में हर महीने 53 आतंकी हमले हुए, जबकि 2022 में यह आंकड़ा 32 था।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?