अन्य महिला की आधिपत्य की जमीन की रजिस्ट्रार कार्यालय में फर्जी महिला खड़ी कर रजिस्ट्री कराकर 10 लाख की धोखाधड़ी का मालाम
केंट थाना पुलिस द्वारा फर्जी महिला आरोपिया सहित दो आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे।
गुना (आरएनआई) उल्लेखनीय है15 मई 2023 को फरियादी ओमप्रकाश धाकड़ निवासी ग्राम जौहरी थाना बमौरी जिला गुना द्वारा केंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि केदार लोधा निवासी सांईसिटी कॉलोनी गुना एवं आशीष सेन निवासी सकतपुर रोड़ गुना द्वारा उससे बोला कि कमला बाई के स्वामित्व व आधिपत्य की ग्राम बमौरीखास प.ह.नं. 32, भूमि सर्वे क्र. 682/1/11, रकवा 0.209 हेक्टेयर जमीन बेचना है, उनके द्वारा जमीन की कीमत उसे 10 रूपये बताई थी और 10 लाख में उनका सौदा हो गया । जब उसने भूस्वामी कमलाबाई से मिलने का बोला तो उनके द्वारा रजिस्ट्री वाले दिन सीधे रजिस्ट्रार ऑफिस में मिल लेने का बोला गया और दिनांक 05 जुलाई 2024 को उनके द्वारा गुना रजिस्ट्रार कार्यालय में एक घूंघट वाली महिला की ओर इशारा कर बोला कि यही कमला बाई है और उनके द्वारा उस महिला से उसके नाम उक्त जमीन की रजिस्ट्री करा दी गई । जब वह नामांतरण के लिये तहसील कार्यालय पहुंचा तो उसे पता चला कि जिस कमला बाई ने उसे रजिस्ट्री कराई है वह कोई और महिला थी जबकि असली कमला बाई कोई और ही है । इस प्रकार केदार लोधा एवं आशीष सेन द्वारा किसी अन्य महिला को रजिस्ट्रार कार्यालय में खड़ी कर जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराकर उससे 10 लाख रूपये हड़पकर धोखाधड़ी की गई है । जिस पर से दिनांक 15 मई 2023 को आरोपीगण केदार लोधा एवं आशीष सेन के विरूद्ध केंट थाने में अप.क्र. 396/23 धारा 420 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । विवेचना पर प्रकरण में धारा 467, 468, 419 भादवि इजाफा की जाकर आरोपियों की निरंतर तलाश की गई । जिसके परिणामस्वरूप विगत दिनांक 28 नवम्बर 2024 को आरोपी केदार पुत्र अमरलाल लोधा निवासी सांई सिटी कॉलोनी गुना को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपने साथी आशीष सेन एवं हनुमंत लोधा निवासी गोराखेड़ी के साथ मिलकर धोखाधड़ी करना एवं कमला बाई के स्थान पर गुड्डी बाई कुशवाह निवासी सकतपुर रोड़ को फर्जी तरीके से खड़ी कर जमीन की रजिस्ट्री करा देना और जिसके लिये गुड्डी बाई को 50 हजार रूपये देना एवं शेष रूपये उन तीनों में बांट लेना बताया गया । जिस पर प्रकरण में आरोपीगण हनुमत लोधा एवं गुड्डी बाई कुशवाह को नामजद कर जिनकी तलाश की गई और अगले ही दिन दिनांक 29 नवम्बर 2024 को आरोपी हनुमंत लोधा निवासी ग्राम गोराखेड़ी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । प्रकरण में फरार शेष आरोपी आशीष सेन एवं गुड्डी बाई की तलाश के क्रम में आज दिनांक 03 दिसंबर 2024 को महिला आरोपिया गुड्डी बाई पत्नि लल्लू कुशवाह उम्र 38 साल निवासी ग्राम सकतपुर हाल विन्ध्यांचल कॉलोनी गुना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । प्रकरण में फरार शेष व अंतिम आरोपी आशीष सेन की तलाश जारी है ।
केंट थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक चंचल तिवारी, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक देवेन्द्र धाकरे एवं महिला आरक्षक रक्षा कंवर व महिला आरक्षक तेजस्विता जादौन की सराहनीय भूमिका रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?