अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी के लिये

Oct 5, 2023 - 19:45
Oct 5, 2023 - 19:45
 0  297
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी के लिये

सुलतानपुर, (आरएनआई) जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी हेतु् सामूहिक विवाह के लिये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का ऑनलाइन पोर्टल https://cmsvy.upsdc.gov.in/   प्रारम्भ किया गया है, जिसके तहत आवेदक द्वारा अपना आवेदन पत्र उक्त बेवसाइट पर ऑनलाइन किया जाएगा ऑफलाइन व अन्य किसी प्रकार किया गया आवेदन पत्र स्वीकार नही होगा। 

उन्होंने बताया कि योजना के पात्रता की शर्ते बेवसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in/  पर उपलब्ध है। आवेदन से सम्बन्धित आवश्यक अभिलेख जैसे- कन्या एवं वर का नवीनतम फोटो, कन्या एव वर का आधार कार्ड, आवेदक के जाति प्रमाण-पत्र, पिता/अभिभावक का आय प्रमाण-पत्र एवं बैंक पास बुक एवं उम्र से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र, कन्या एंव वर का मोबाइल न० के साथ जनसेवा केन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र के माध्यम से आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन से सम्बन्धित किसी भी समस्या हेतु कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, सुलतानपुर से सम्पर्क कर समाधान किया जा सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0