अनियंत्रित व तेज गति ट्रक पर गुना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही 

Apr 9, 2024 - 18:47
Apr 9, 2024 - 18:47
 0  1.5k
अनियंत्रित व तेज गति ट्रक पर गुना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही 

गुना (आरएनआई) मिली जानकारी के अनुसार 08_09 अप्रैल की रात में जज्‍जी बस स्‍टेण्‍ड तरफ से ट्रक क्रमांक MP04 ZL 5680 को उसके चालक द्वारा अनियंत्रित एवं तेज गति में चलाते हुए हनुमान चौराहा की ओर लेकर जाने की सूचना पर गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्‍काल हनुमान चौराहे पहुंचकर देखा तो तेलघानी तरफ से उक्‍त ट्रक अनियंत्रित गति एवं कभी रोड़ के इस साइड तो कभी उस साइड होकर आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस द्वारा रोक कर उसके चालक को नीचे उतारा गया, जो मदहोशी की हालत में था । जिसका ब्रीथ एनालाइजर मशीन से टेस्‍ट करने पर वह शराब के आत्‍याधिक नशे में पाया गया, जिसने अपना नाम पन्‍नालाल पुत्र कल्‍याण सिंह प्रजापति उम्र 21 साल निवासी ग्राम डोंगर थाना विजयपुर जिला गुना का बताया। जिसके द्वारा अनियंत्रित स्‍पीड में ट्रक चलाकर स्‍वयं व दूसरों के जीवन में संकटमय जैसी स्थिति उत्‍पन्‍न करने पर ट्रक को विधिवत जप्‍त कर यातायात थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया एवं जिसके चालक पन्‍नालाल प्रजापति के विरूद्ध मोटर व्‍हीकल एक्‍ट की धारा 185 के तहत प्रकरण तैयार किया गया, जिसे माननीय न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया जावेगा।

गुना कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, प्रधान आरक्षक रमेश गुर्जर, प्रधान आरक्षक गिर्राज शर्मा, प्रधान आरक्षक प्रवीण दीवान एवं आरक्षक रतन सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow