अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों का किया गया चालानः-ए0आर0टी0ओ0 

Aug 25, 2023 - 16:56
 0  783
अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों का किया गया चालानः-ए0आर0टी0ओ0 

अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों का किया गया चालानः-ए0आर0टी0ओ0 

 हरदोई (आरएनआई )संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने बताया है कि शासन द्वारा सघन चौकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में 23 अगस्त से 25 अगस्त 2023 तक कुल 37 अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों को विभिन्न अभियोगो में चालान किया गया तथा 29 वाहनों को विभिन्न अभियोगों मे कोतवाली शाहाबाद, कोतवाली देहात हरदोई एवं पुलिस लाईन कैम्पस में निरुद्ध किया गया। आज वाहन संख्या यूपी-53 डीटी 2030 ट्रैवेलर मिनी बस को रोडवेज बस स्टैण्ड के पास सवारी बैठाते समय पार्किग रूल का उल्लघंन एवं अन्य अभियोग में कोतवाली देहात हरदोई में निरूद्ध किया गया। इस वाहन को निरूद्ध करते समय दिवाकर मिश्रा जिला संवाददाता अमर भारती द्वारा बस को निरूद्ध न करने हेतु अनुचित दबाव बनाया गया तथा मेरे और मेरी गाड़ी का वीडियो बनाकर मेरे विरूद्व षड़यन्त्र करने की धमकी दी गई। वाहन को रोडवेज बस स्टेशन से कोतवाली देहात लाते समय बस का जीपीएस भी लॉक कर दिया गया था। जिसको काफी समय बाद जीपीएस तोड़कर कोतवाली देहात लाकर निरूद्ध किया गया।

   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)