अनंतनाग-राजोरी सीट पर पांच बजे तक 51.35 % मतदान
जम्मू कश्मीर (आरएनआई) नंतनाग-राजोरी लोकसभा सीट पर पांच बजे तक 51.35 % मतदान हुआ है। अनंतनाग-राजोरी सीट में पांच जिलों के 18 विधानसभा (विस) क्षेत्र हैं।
विधानसभा क्षेत्र- मतदान प्रतिशत
अनंतनाग- 31.21 %
अनंतनाग पश्चिम- 34.65 %
बुद्धल- 64.91 %
डीएचपोरा- 55.00 %
देवसर- 41.50 %
डूरू- 45.21 %
कोकरनाग- 50.00 %
कुलगाम- 31.99 %
मेंढर - 64.69 %
नौशेरा- 65.47 %
पहलगाम- 55.63 %
पुंछ हवेली- 64.19 %
राजोरी- 67.09 %
शंगुस-अनंतनाग पूर्व- 41.94 %
बिजबिहाड़ा- 42.40 %
सुरनकोट- 62.95 %
थन्नामंडी- 65.34 %
जैनपोरा- 39.40 %
कश्मीर संभाग के प्रवासी मतदाताओं के लिए 26 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए। जम्मू में 21, दिल्ली में 4 और उधमपुर जिले में 1 मतदान केंद्र में कश्मीर विस्थापितों ने मतदान किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?