अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग ने किया गहन निरीक्षण
हरदोई (आरएनआई) अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग डॉ0 देवेन्द्र शर्मा ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने महिला बैरक, बच्चों के शिक्षण कक्ष आदि की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षण कक्ष मे वाल पेटिंग कराने तथा बच्चों के लिए एक अतिरिक्त झूला लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने महिला कैदियों व उनके बच्चों से सीधा संवाद किया। जिला कारागार के निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने महिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा, जहां उन्होंने मरीजों व तीमारदारों से संवाद किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को महिला अस्पताल मे साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिये। उन्होंने एनआरसी वार्ड व वन स्टाप सेन्टर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। महिला अस्पताल के निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने बाल सम्प्रेक्षणग्रह का दौरा किया, जहां उन्होंने बच्चों की कक्षाओं मे जाकर बच्चों से सीधा संवाद किया। इस दौरान अध्यक्ष एक शिक्षक की भूमिका मे नजर आये। उन्होंने बच्चों को अपने बेहतर भविष्य के सपने का साकार करने के लिए अच्छी तरह से शिक्षा प्राप्त करने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त उन्होने विकास खण्ड सुरसा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने प्रत्येक कक्षा मे जाकर छा़त्राओं से बात की, उन्होंने छात्राओं के खान-पान आदि की व्यवस्थाओं को देखा। इस अवसर पर जेलर सजंय कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
-
What's Your Reaction?