अधिक से अधिक बनायें नये मतदाता-डीएम

Nov 4, 2023 - 21:01
Nov 4, 2023 - 21:05
 0  216

हाथरस-4 नवम्बर । तहसील समाधान दिवस के पश्चात् जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत तहसील सिकन्द्राराऊ के बूथ संख्या 230, 231, 252, 248 तथा 249 का निरीक्षण कर अधिक से अधिक नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित तहसीलदार सिकन्द्राराऊ को अधिक से अधिक नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में बढ़ाये जाने हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं के माध्यम से स्वीप कार्यक्रमों एवं मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन करने निर्देश दिए। उन्होंने राजनैतिक दलों से समन्वय स्थापित करते हुए सभी बूथों में बीएलए की तैनाती करने के निर्देश दिए। जिससे कि अधिक से अधिक नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायता प्राप्त जू. हाईस्कूल बरामई नगला विजन के बूथ संख्या 230 तथा 231 का निरीक्षण किया। जानकारी करने पर उपस्थित बीएलओ बृजेश गिरी ने बताया कि इस बूथ पर कुल 1231 मतदाता हैं जिसमें से 659 पुरूष, 571 महिला तथा 1 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। पुनरीक्षण कार्य के तहत अब तक फार्म-6 के पाँच आवेदन, फार्म-7 और फार्म-8 के एक-एक आवेदन प्राप्त हुए।


इसके पश्चात् उन्होंने विकास खण्ड हसायन के प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर के बूथ संख्या 252 का निरीक्षण किया। जानकारी करने पर उपस्थित बीएलओ विष्णु कुमार ने बताया कि इस बूथ पर कुल 1151 मतदाता हैं जिसमें से 611 पुरूष तथा 540 महिला मतदाता हैं। पुनरीक्षण कार्य के तहत अब तक फार्म-6 के पाँच आवेदन, फार्म-7 का एक और फार्म-8 के दो आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि पाँच सहायक अध्यापक तैनात हैं। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कक्षा में जाकर छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता की जाँच की।


इसके पश्चात् उन्होंने विकास खण्ड हसायन के कंपोजिट स्कूल बस्तोई के बूथ संख्या 248 तथा 249 का निरीक्षण किया। जानकारी करने पर उपस्थित बीएलओ क्रमशः मनोज कुमार तथा नीरज कुमार ने बताया कि बूथ संख्या 248 पर कुल 949 मतदाता हैं जिसमें से 507 पुरूष तथा 442 महिला मतदाता हैं। पुनरीक्षण कार्य के तहत अब तक फार्म-6 के 11 आवेदन, फार्म-7 का 2 और फार्म-8 के 1 आवेदन प्राप्त हुए। बूथ संख्या 249 पर कुल 914 मतदाता हैं जिसमें से 476 पुरूष तथा 438 महिला मतदाता हैं। पुनरीक्षण कार्य के तहत अब तक फार्म-6 के 2 आवेदन, फार्म-7 का 3 और फार्म-8 के 1 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कक्षा में जाकर छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता की जाँच की। उन्होंने प्रधानाचार्य से छात्रों को ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराये जाने हेतु पत्रावली तैयार कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विद्यालय के बाहर कूड़ा पड़े होने पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अध्यापकों को कूड़े को निर्धारित स्थल पर डलवाते हुए निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow