अधिक बिजली बिल आने पर आत्महत्या: उर्जा मंत्री ने अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई को किया निलंबित
उन्नाव में घरेलू कलेक्शन का बिजली बिल अधिक आने पर गांव के रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में ऊर्जा मंत्री ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ऊपर के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया। दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उन्नाव (आरएनआई) उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बिजली बिल अधिक आने के कारण एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। जिस पर बिजली मंत्री एक शर्मा बड़ी कार्रवाई की है। अधिशासी अभियंता, एसडीओ, अवर अभियंता को निलंबित कर दिया है। दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बिजली विभाग की गलत बिल के कारण एक व्यक्ति ने आत्महत्या हत्या करने की खबर ने लोगों को झकझोर दिया। मृतक का बिजली बिल एक लाख नौ हजार रुपए से ज्यादा का था। काफी प्रयासों के बाद बिल सही करवाया। जिसके बाद 16377 रुपये बिल सुधार कर दिया गया। जिसके जमा करने के बाद फिर 8223 रुपए का बिल आ गया। जिससे परेशान होकर युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया। घटना अचलगंज थाना क्षेत्र के कुशलपुर वसैना गांव की है।
मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ऊर्जा मंत्री एक शर्मा ने मामले की गंभीरता को समझा और अधिशासी अभियंता (ईई) विद्युत वितरण खंड द्वितीय सूर्योदय कुमार वर्मा, रवि यादव उपखंड अधिकारी (एसडीओ) विद्युत वितरण खंड बंथरा और आशीष सिंह अवर अभियंता (जेई) के अचलगंज को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही रवि यादव और सूर्यकुमार वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एक्स पर एक शर्मा ने लिखा है कि वह बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों, जिलाधिकारी के संपर्क में हैं। पुलिस और प्रशासन मृत्यु के कारण की विस्तृत जानकारी कर रही है। लेकिन बिजली विभाग इसका कारण होने की प्राथमिक रिपोर्ट को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद अधिशासी अभियंता, एसडीओ और अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वाले अन्य कर्मियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?