अदन की खाड़ी में जहाज पर हूतियों ने दागे मिसाइल, गाजा युद्ध शुरू होने के बाद 80 जहाजों को बनाया निशाना
यमन के हूती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में जहाज पर मिसाइल से हमला कर दिया। गाजा युद्ध शुरू होने के बाद हूती 80 से ज्यादा जहाजों को निशाना बना चुके हैं।
गाजा (आरएनआई) अदन की खाड़ी में शुक्रवार देर शाम एक जहाज को निशाना बनाकर दो मिसाइलें दागी गईं, जो पास के जल क्षेत्र में गिरीं। इस हमले के पीछे यमन के हूती विद्रोहियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले हूती विद्रोहियों ने यूनानी ध्वज झंडे वाले एक तेल टैंकर में घुसकर उसमें विस्फोटक रखे थे, जिससे बाद में उसमें कई धमाके हुए।
ब्रिटिश सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरिटाइम ट्रेड ऑपरेशंस’ (यूकेएमटीओ) केंद्र ने बताया कि हूती विद्रोहियों के ताजा हमले के दौरान दो मिसाइलें अदन से करीब 240 किलोमीटर पूर्व में जहाज के पास गिरीं। जहाज पर चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। मामले की जांच की जा रही है। हूती विद्रोहियों ने अभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। उन्होंने अक्तूबर में गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से 80 से अधिक जहाजों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए हैं। हूती विद्रोहियों ने एक जहाज का अपहरण भी किया और हमला कर दो जहाजों को जलमग्न कर दिया, जिसमें चार नाविक मारे गए। इस बीच, अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड ने शनिवार को कहा कि उसने यमन में हूती नियंत्रित क्षेत्र में दो ड्रोन नष्ट कर दिए।
इस्राइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद यमन के हूती विद्रोही जहाजों को निशाना बना रहे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देश खुले शब्दों में चेतावनी दे चुके हैं, लेकिन हूती अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं।
गाजा में हो रहे इस्राइल हमलों से मध्यपूर्व बौखलाया हुआ है। मध्यपूर्व गाजा में हो रहे हमलों का कारण अमेरिका को मानता है। इसी वजह से हूती विद्रोही अदन की खाड़ी में व्यापारिक जहाजों के खिलाफ हमले कर रहे हैं। साथ ही कभी ईरान तो कभी जॉर्डन को कभी सीरिया में अमेरिकी सेना और अमेरिकी प्रतिष्ठानों पर हमले हो रहे हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?