अटल बिहारी को विदेश मंत्री जयशंकर ने दी श्रद्धांजलि
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत को विश्व मंच पर आगे बढ़ाने में उनके बहुमुखी योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी की आज (16 अगस्त) पुण्यतिथि है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस कड़ी में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
आगे कहा कि भारत को विश्व मंच पर आगे बढ़ाने में उनके बहुमुखी योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। कूटनीति और रणनीति में उनकी विरासत एक मार्गदर्शक बनी हुई है। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी भी कभी विदेश मंत्री थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में भाषण दिया था। वे 1977 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नेतृत्व वाली सरकार में बतौर विदेश मंत्री के रूप में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी 1996 में तेरह दिन, 1998 में 13 महीने और 1999 में पूरे पांच साल तक प्रधानमंत्री रहे हैं। उनकी पहचान ओजस्वी कवि, प्रखर वक्ता और बेहद लोकप्रिय नेता के रूप में थी। पीएम मोदी की सरकार ने उनको भारत रत्न से नवाजा था और 93 साल की उम्र में अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में 16 अगस्त को आखिरी सांस ली।
बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में 'सदैव अटल' स्मारक पर अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस कार्यक्रम में एनडीए के सहयोगी नेताओं में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, तमिल मनीला कांग्रेस के नेता जीके वासन, एआईएडीएमके के थंबी दुरई, अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और अगाथा संगमा समेत अन्य शामिल थे।
What's Your Reaction?