अजीबोगरीब ढंग से आउट हुए स्मिथ, बैट-पैड से लगकर स्टंप पर जा लगी गेंद
स्मिथ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, यूनिस खान और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गजों की बराबरी की।
मेलबर्न (आरएनआई) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में जारी है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का 34वां शतक रहा। स्मिथ 140 रन बनाकर आकाश दीप का शिकार बने। हालांकि, उनके आउट होने का ढंग अजीबोगरीब रहा। गेंद उनके बैट पैड से लगकर स्टंप्स पर जा लगी। स्मिथ इतने आगे थे कि उन्होंने गेंद रोकने की कोशिश तक भी नहीं की।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 115वें ओवर में आकाश दीप गेंदबाजी के लिए आए। ओवर की पहली ही गेंद आकाश ने शॉर्ट पिच डाली। उन्होंने स्मिथ को आगे निकलता देख गेंद के लेंथ को पीछे खींच लिया। आकाश की शॉर्ट पिच गेंद को स्मिथ ने आगे बढ़कर खेलने का प्रयास किया। गेंद उनके बल्ले से लगकर पैड पर लगी और फिर विकेट पर जा लगी। स्मिथ दो फीट आगे निकल चुके थे और गेंद को रोकने के लिए वापस नहीं गए। गेंद रोल होते हुए स्टंप्स पर जा लगी। उन्होंने 197 गेंद में 13 चौके और तीन छक्के की मदद से 140 रन बनाए। इसका वीडियो भी सामने आया है।
स्मिथ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, यूनिस खान और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गजों की बराबरी की। इन्होंने भी टेस्ट में 34 शतक लगाए थे। अब स्मिथ से ऊपर सचिन तेंदुलकर (51 शतक), जैक कैलिस (45 शतक), रिकी पोंटिंग (41 शतक), कुमार संगकारा (38 शतक), जो रूट (36 शतक) और राहुल द्रविड़ (36 शतक) हैं। स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 11वां शतक लगाया। वह टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने जो रूट (10 शतक) को पीछे छोड़ा।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रन पर समाप्त हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। इसके बाद स्मिथ ने शतक लगाया। उन्होंने 197 गेंद में 13 चौके और तीन छक्के की मदद से 140 रन बनाए। कप्तान पैट कमिंस ने 49 रन की पारी खेली। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 311 रन से आगे खेलना शुरू किया। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों को बाकी चार विकेटों के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 163 रन जोड़े और चार विकेट गंवाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, रवींद्र जडेजा को तीन विकेट मिले। आकाश दीप को दो विकेट मिले, जबकि सुंदर ने एक विकेट लिया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?