अजा-अजजा कर्मचारी कल्याण संघ की सामान्य सभा आयोजन

गुना (आरएनआई) एनएफएल विजयपुर में अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही वार्षिक गतिविधियों का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया। सामान्य सभा की बैठक में सभी साथियों को सहमति से सभा का सभापति वायएन पराते को बनाया गया। वार्षिक गतिविधियों का ब्यौरा संप के महासचिव दौलतराम भिलाला ने दिया। संघ के अध्यक्ष मुन्नालाल अहिरवार ने अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष 2024-25 में कई महत्वपूर्ण कार्य किए। जिसमें प्रमुख रूप से संघ कार्यालय का नवीनीकरण कर एक हॉल और पीर्च का निर्माण करवाया गया, डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में स्थित प्रतिमा के बेस के पत्थर की मरम्मत एवं मशीन द्वारा मार्बल के पत्थरों की चिसाई एवं पॉलिश करवाई गई। ये बहुत समय से क्षतिग्रस्त थे। आरक्षण पॉलिसी पर सेमिनार शिमला एवं मनाली में करवाए गए, नगरपालिका राधीगढ़ द्वारा पार्क में बेंच लगाई गई, संघ कार्यालय में भी कई महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं करवाई गई,
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






