'अगर चैंपियन बनना है तो...', चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले बोले केकेआर के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश ने कहा, 'हम कभी नहीं देखते कि हमारे लिए अच्छी स्थिति क्या है। हम खुद को क्रिकेट की अच्छी परिस्थितियों के लिए तैयार करते हैं और यही पेशेवर खेल है।'

चेन्नई (आरएनआई) आईपीएल 2025 में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। इस मैच से पहले केकेआर के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर ने कहा कि उनकी टीम खेल की परिस्थितियों के बारे में ज्यादा नहीं सोचती बल्कि सभी संभावित परिस्थितियों के लिए तैयारी करती है। हाल ही में केकेआर को ईडन गार्डेन्स में बड़े स्कोर वाले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ चार रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, सीएसके की टीम मौजूदा आईपीएल में संघर्ष करती दिख रही है।
जब वेंकटेश से पूछा गया कि क्या चेन्नई की पिच केकेआर के स्पिनरों, खासकर वरुण चक्रवर्ती के अनुकूल होगी तो उन्होंने जवाब दिया, 'हम कभी नहीं देखते कि हमारे लिए अच्छी स्थिति क्या है। हम खुद को क्रिकेट की अच्छी परिस्थितियों के लिए तैयार करते हैं और यही पेशेवर खेल है। अगर किसी टीम को चैंपियन बनना है तो उसे यह समझना होगा कि आपके पास ऐसा संयोजन होना चाहिए जो सभी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सके। हमने पिछले मैच में भी बहुत अच्छा क्रिकेट खेला था। हम केवल चार रन से हारे थे जिससे दिखता है कि यह बराबरी का मैच था।'
चेन्नई और कोलकाता के बीच अब तक आईपीएल में 30 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से चेन्नई ने 19 मैच और कोलकाता ने 10 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। चेपॉक में दोनों टीमें 11 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से चेन्नई ने आठ और कोलकाता ने तीन मैच जीते हैं। दोनों के बीच पिछले पांच मैचों की बात करें तो चेन्नई ने तीन और केकेआर ने दो मैच जीते हैं। 2024 में जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो सीएसके ने केकेआर को सात विकेट से हराया था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






