अखिलेश यादव आज आ रहे आगरा
जीआईसी मैदान में सपा के मुखिया अखिलेश यादव आ रहे हैं। वे यहां सपा- कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी सुरेशचंद्र कर्दम और कांग्रेस के फतेहपुर सीकरी के प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के लिए समर्थन जुटाएंगे।
आगरा (आरएनआई) आगरा में लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान तेजी पकड़ता जा रहा है। आगरा में सोमवार को सपा-कांग्रेस गठबंधन की पहली जनसभा होगी। जीआईसी मैदान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव जनसभा करके समीकरण साधेंगे।
एक मई को फतेहपुर सीकरी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में जरार में क्षत्रियों को लामबंद करने पहुंचेंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को दोपहर 12 बजे प्लेन से खेरिया हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां से विशेष हेलिकॉप्टर से अलीगढ़ के सिकंदराराऊ में जनसभा करने पहुंचेंगे। दोपहर 3 बजे वह हेलिकॉप्टर से कोठी मीना बाजार के मैदान में उतरेंगे। यहां से जीआईसी ग्राउंड में आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगे। दोपहर 3ः45 बजे वह यहां से हेलिकॉप्टर से खेरिया हवाई अड्डे पहुंचेंगे, जहां विमान से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
वे जनसभा में आगरा के सपा प्रत्याशी सुरेशचंद्र कर्दम और कांग्रेस के फतेहपुर सीकरी के प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के लिए समर्थन जुटाएंगे। सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने जनसभा के लिए तैयारियां कर ली हैं। आगरा व सीकरी से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन जनसभा में हिस्सा लेंगे।
अखिलेश यादव के समक्ष कई दलों के नेता समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। इनमें बसपा के एक वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं। वह कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हुए थे। इसके बाद उत्तर विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे। अब बसपा छोड़कर साइकिल की सवारी करने की तैयारी में हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक मई को दोपहर 3ः20 बजे जरार मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह आंवला से चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से खेरिया हवाई अड्डे पर दोपहर 3ः 10 बजे पहुंचेंगे। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की बाह विधानसभा क्षत्रिय बहुल है। यहां के जरार कस्बे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फतेहपुर सीकरी लोकसभा के प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में बाह विधानसभा के जरार कसबे में जनसभा करेंगे।सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों को मजबूती देने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव जीआईसी मैदान में जनसभा करके समीकरण साधेंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?