अखिल भारतीय सर्व वैश्य महासभा का निर्वाचन व सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न
हरदोई( आरएनआई)अखिल भारतीय सर्व वैश्य महासभा की कार्यकारिणी का तीन वर्षीय निर्वाचन और भव्य सम्मान समारोह नगर के सांडी रोड स्थित महिंद्रा लान में संपन्न हुआ इस मौके पर महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने संगठन की मजबूती पर बल दिया और नवीन कार्यकारिणी का गठन किया । जिसमें आलोक गुप्ता को पुन: जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई । तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारी का अंग वस्त्र ओढ़ाकर तथा पगड़ी और माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा के इस भव्य कार्यक्रम में पदाधिकारी सम्मान समारोह में प्रदेश अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ पदाधिकारी की एक जुटता के लिए जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता का आभार जताया वहीं मंडल अध्यक्ष महेंद्र राणा ने वैश्य वर्ग के लिए राजनीति में हिस्सेदारी की वकालत की जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने संगठन को बलवान एवं सक्रिय रखने के लिए सभी पदाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आपसी संमजस्य स्थापित करने की सीख दी उन्होंने वैश्य समाज की सभी 352 उपजातियां को एकजुट करने का संकल्प दोहराया इस अवसर पर नई कार्यकारिणी में आलोक गुप्ता पर पुनः विश्वास जताते हुए उन्हें जिला अध्यक्ष पद से नवाजा गया वहीं आशीष गुप्ता तथा अनिकेत गुप्ता को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई उमेश गुप्ता को महामंत्री पद का दायित्व दिया गया पृमिट गुप्ता तथा अंकित गुप्ता को जिला मंत्री बनाया गया कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सूरज गुप्ता को सौंप गई इसी मौके पर सांडी नगर का अध्यक्ष शिवम गुप्ता को घोषित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुरादाबाद की मंडल अध्यक्ष प्रतिमा अग्रवाल शाहजहांपुर की महिला अध्यक्ष कुमुद गुप्ता जिला अध्यक्ष राम प्रकाश गुप्ता महानगर अध्यक्ष राजीव गुप्ता के अलावा विशिष्ट अतिथियों में तेज तर्रार व्यापारी नेता श्यामा कुमार गुप्ता टीटू बालकृष्ण जिंदल डॉ राकेश गुप्ता ने भी अपने विचार रखें कार्यक्रम को कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन सूरज गुप्ता ने किया इस अवसर पर अमित गुप्ता को बेहतर व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया गया कार्यक्रम में आशीष गुप्ता अनिकेत गुप्ता दुष्यंत गुप्ता उमेश गुप्ता प्रवीण गुप्ता देवेश गुप्ता विमल गुप्ता ललित गुप्ता अनुज गुप्ता कृष्ण मुरारी गुप्ता अमित गुप्ता महेश गुप्ता व भगवान शरण गुप्ता रजत गुप्ता अंकित गुप्ता संजय गुप्ता रजनीश गुप्ता पारुल गुप्ता संगीता गुप्ता प्रभा गुप्ता गीता गुप्ता अमित प्रतीक गुप्ता अनुपम गुप्ता ने कार्यक्रम में विशेष योगदान किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?