अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा अधिवक्ता सम्मेलन आयोजित
अधिवक्ता संविधान और समाज का रक्षक होता है - डा0 इंद्रसेन श्रीवास्तव

लखनऊ (आरएनआई) इन्दिरानगर, लखनऊ के होटल 'जयति ओएसिस इन' में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा रविवार को आयोजित अधिवक्ता सम्मेलन -2025 में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 इंद्रसेन श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि अधिवक्ता की भूमिका न केवल न्यायपालिका में बल्कि समाज में भी बहुत महत्वपूर्ण होती है।वह न केवल अपने मुवक्किलों के अधिकारों की रक्षा करता है,बल्कि संविधान के प्रावधानों और न्यायिक प्रक्रिया को भी मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा न्यायालय में मामलों की पैरवी करके न्यायिक प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने में मदद करता है एवं संविधान के प्रावधानों की रक्षा करने और उनका पालन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान ने कहा कि अधिवक्ताओं का समाज में महत्वपूर्ण योगदान है उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज को जहाँ भी मेरी जरूरत होगी मैं हमेशा खड़ा रहूँगा। कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दीपक रंजन, चित्रांश महासभा के संजीव वर्मा, विश्व हिंदू रक्षा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय, महासभा के प्रदेश महामन्त्री श्यामचंद्र श्रीवास्तव सहित अधिवक्ताओं ने संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लखनऊ के जिलाध्यक्ष डा0 मोहित प्रकाश श्रीवास्तव ने, स्वागत प्रो0 सुनील कुमार श्रीवास्तव भावी प्रत्याशी स्नातक क्षेत्र लखनऊ एवं संचालन कार्यकारी प्रदेश महामन्त्री राकेश श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खरे, प्रदेश महामंत्री नेहा श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष (मध्य संभाग) महिला प्रकोष्ठ ममता सक्सेना, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कपिल कान्त श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रकाश श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष आमोद श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता समाज के प्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






