अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य मे तेजी लायें:-एम0पी0 सिंह
हरदोई (आरएनआई) आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों से संबंधित 37 बिन्दुओ की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को अपनी योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को निरंतर लक्ष्य के अनुरूप का र्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने नदियों के किनारे लंबी आयु वाले व मिट्टी को बांधने वाले वृक्ष लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि से किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की लैंड सीडिंग की जानकारी ली तथा कार्य मे प्रगति लाने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग को शत-प्रतिशत गोवंशों की इयर टैगिंग का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सहभागिता योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सभी अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। सभी खण्ड विकास अधिकारी इस कार्य मे विशेष रुचि लेकर कार्य करें। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी की बैठक में अनुपस्थिति पर नाराजगी जतायी। आइजीआरएस शिकायतों को लेकर उन्होंने कहा कि निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?