अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक
![अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक](https://www.rni.news/uploads/images/202306/image_870x_648edcae1e85b.jpg)
गुना। आगामी 21 जून को योग दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिए पतंजलि परिवार के सभी संगठनों की बैठक का आयोजन पतंजलि कार्यालय में किया गया।
बैठक में सभी पदाधिकारियों द्वारा निर्णय ले लिया गया कि 21 जून को योग दिवस पर प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम को आयोजित किया जाए जिसमें समाज के सभी सामाजिक और राजनीतिक संगठनों को शामिल किया जाए यह कार्यक्रम यूनिटी पार्क के प्रांगण किया जाना निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर पतंजलि राज्य प्रभारी कृष्ण योगेंद्र रघुवंशी, संरक्षक हरि, सिंह यादव, महिला पतंजलि योग समिति राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी श्रीमती सुधा त्रिवेदी पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी बाबूलाल यादव ,रमेश राठौर, आर एन यादव ,, सह जिला प्रभारी हरिओम राठौर सह जिला प्रभारी सतीश शर्मा, भारत स्वाभिमान न्यासजिला सह प्रभारी राजेश श्रीवास्तव, गुना तहसील प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव सह तहसील प्रभारी विजय साहू, योग शिक्षक चंचल भौमिक, सीमा शर्मा पवन मीणा जगदीश शर्मा जी आदि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)