अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव-2025 में सम्मानित हुए डॉ. श्रॉफ आई हॉस्पिटल, वृन्दावन के वरिष्ठ प्रशासक सीपी मैसी एवं प्रख्यात मोटिवेशन स्पीकर डॉ. सतेन्द्र जोशी, सेवा कार्यों के लिए किया गया "ब्रज सेवा सम्मान" से अलंकृत
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन (आरएनआई) शहीद लक्ष्मण भवन में परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश की प्रेरणा एवं निमाई पाठशाला और वृंदा फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव-2025 के अंतर्गत डॉ. श्रॉफ आई हॉस्पिटल, वृन्दावन के वरिष्ठ प्रशासक सीपी मैसी एवं प्रख्यात साहित्यकार व मोटिवेशन स्पीकर डॉ. सतेन्द्र जोशी को "ब्रज सेवा सम्मान" से अलंकृत किया गया।यह सम्मान उन्हें अपर जिला जज उमेश सिरोही, वृंदा फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. मेघना चौधरी, मुख्य संयोजक कार्यक्रम डॉ. देव प्रकाश एवं कार्यक्रम संयोजक अरूण गोयल ने IYF की शील्ड, प्रशस्ति पत्र और बैग किट भेंट कर दिया।
वृन्दावन फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. मेघना चौधरी और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि डॉ. श्रॉफ आईं हॉस्पिटल, वृन्दावन नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अत्यंत प्रतिष्ठित व जाना माना नाम है। इसके द्वारा समूचे मथुरा जनपद के कई क्षेत्रों में जो निस्वार्थ सेवा कार्य किए जा रहे हैं वे अति प्रशंसनीय हैं।इस चिकित्सालय ने वृन्दावन में संतों,निर्धनों व निराश्रितों आदि की जो सेवा की है, वह अतुलनीय है। सीपी मैसी के द्वारा डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट, वृंदावन के वरिष्ठ प्रशासक का कार्य भार संभालने के बाद बहुत ही कम समय में ये हॉस्पिटल उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। उनके द्वारा अंधता निवारण के लिए अनेक ठोस कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहे है, जो अति प्रशंसनीय हैं।
मुख्य संयोजक डॉ. देवप्रकाश ने कहा कि प्रख्यात साहित्यकार व मोटिवेशन स्पीकर डॉ. सतेन्द्र जोशी अत्यंत सेवाभावी व्यक्तित्व के धनी हैं।वे अत्यंत सहज, सरल, उदार, परोपकारी व मृदुभाषी हैं।वे नर को नारायण मानकर उनकी सेवा करते हैं।वर्तमान में वे कृष्ण कीर्ति पत्रिका के प्रधान संपादक भी है।इस पत्रिका के द्वारा समूचे विश्व में भारतीय वैदिक संस्कृति और सनातन धर्म का संवर्धन व संरक्षण किया जा रहा है,जो श्लाघनीय है।
इस अवसर पर प्रख्यात मनोचिकित्सक डॉक्टर रंजीत चौधरी, डॉ. वर्तिका किशोर,प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर रूमी कुलश्रेष्ठ, श्रीमती सुकृति गोस्वामी, श्रीमती रेणुका गोस्वामी, वैष्णवाचार्य मारुतिनंदन वागीश महाराज, अरुण गोयल, आशुतोष गुप्ता, आचार्य मनीष शुक्ला एवं डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन मुख्य कार्यक्रम संयोजक डॉ. देव प्रकाश ने किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






