अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन

Mar 6, 2023 - 23:38
Mar 7, 2023 - 00:21
 0  567
अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन

हरदोई (आरएनआई) उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदोई राज कुमार सिंह के आदेशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम सरैया मे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव सुधाकर दूबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव सुधाकर दूबे ने अपने उद्बोधन में अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर बताया कि 4 मार्च से लेकर 11 मार्च 2023 तक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। बताया कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिये घरेलू हिंसा अधिनियम महिलाओ की सुरक्षा के लिये बनाया गया है। उन्होने कहा कि घरेलू हिंसा अधिनियम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये बनाया गया है। दहेज अधिनिय व भ्रूण हत्या के बारे मे जानकारी देते हुऐ कि भ्रूण हत्या कानून जुर्म है यदि ऐसा कोई करता है तो सक्षम अधिकारी को सूचना दें। इसके लिये महिलाओं का शिक्षित व जागरुक होना बहुत ही आवश्यक है। क्षति पूर्ति योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, भरण पोषण की जानकारी दी। उन्होने कहा कि जब कोई नई नवेली बहू ब्याह करके लाते हैं तो वह भी किसी की बेटी होती है इसलिये बहू को बेटी के समान माने और ताना मारने वाली भाषा के इस्तेमाल से बचें। लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की जानकारी देते हुये बताया कि अधिनियम में बच्चों के प्रति होने वाले लैंगिक उत्पीड़न, लैंगिक शोषण एवं पोर्नोग्राफी जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बनाया गया यह एक्ट भारत के सभी नागरिकों पर लागू है। अपर जिला जज ने कहा कि बेटा बेटी एक समान हैं किसी में भेद भाव नही करना चाहिये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्थापित लीगल एड क्लीनिक के बारे मे बताया कि वहां कमजोर, असहाय व जरुरतमंद लोगों को निःशुल्क मोहैया करायी जाती हैं। उन्होने सरकार की जन कल्याणकरी योजनाओं की जानकारी देते हुये कन्या सुमंगला योजना, पारिवारिक लाभ योजना व अन्य योजनाओं के बारे में तथा वीमेन पॉवर 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइ 1098 तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दी । इस कार्यक्रम मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी, ग्राम प्रधान मधुभावनी, लीगल एड क्लीनिक पी0एल0वी0 अशोक कुमार, दिनेश कुमार व बड़ी संख्या मे महिलाये मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)