अंतरिक्ष से सकुशल लौटने वाली सुनीता विलियम्स को भारत रत्न देने की मांग, तृणमूल सांसद ने उठाई आवाज
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मोहम्मद नदीमुल हक ने नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के लिए भारत रत्न की मांग की। उन्होंने तर्क दिया कि भारत में उनकी सफलता का हमेशा जश्न मनाया जाता है, लेकिन उन्हें भारत रत्न देना सबसे बड़ा जश्न होगा।

नई दिल्ली (आरएनआई) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद मोहम्मद नदीमुल हक ने बुधवार को नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के लिए भारत रत्न की मांग की। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री विलियम्स 18 मार्च को पृथ्वी पर सकुशल लौट आईं। वह अंतरिक्ष में नौ महीने से अधिक समय तक रहीं।
सदन में अपने भाषण के दौरान, हक ने कहा कि सुनीता विलियम्स (59) की सफलता पर भारत में हमेशा जश्न मनाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि विलियम्स को भारत रत्न देना सबसे बड़ा जश्न होगा। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उस मांग का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि विलियम्स की उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।
टीएमसी के राज्यसभा सांसद हक ने आगे कहा कि सुनीता विलियम्स की उपलब्धि इसरो को गौरवान्वित करेगी। उन्होंने कहा, 'हम मजबूत भारतीय और गुजराती जड़ों वाले एक सुपर अचीवर के लिए भारत रत्न की मांग करते हैं।' उन्होंने कहा कि 2007 में भारत यात्रा के दौरान सुनीता विलियम्स को सम्मानित किया गया था। तत्कालीन केंद्र सरकार ने उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया था। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन गुजरात सरकार विलियम्स का सम्मान नहीं कर सकी। हक ने कहा, 'कुछ दिन पहले सुनीता ने अपने पिता के गृह देश और पैतृक गांव जाने की इच्छा जताई थी। वह गुजरात के मेहसाणा जिले से आती हैं, जहां से प्रधानमंत्री मोदी आते हैं।'
अपने भाषण के दौरान, सांसद हक ने गुजरात के एक दिवंगत भाजपा नेता के बारे में कुछ टिप्पणियां कीं। जिस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा के अन्य सदस्यों ने आपत्ति जताई। हस्तक्षेप करते हुए सीतारमण ने कहा, 'सुनीता विलियम्स जैसी मेधावी महिला के लिए भारत रत्न मांगना एक बात है, लेकिन इस प्रक्रिया में आक्षेप लगाना, असंबंधित मुद्दों को तस्वीर में लाना, साथ ही उन लोगों को भी लाना जो अब हमारे बीच नहीं हैं, दुर्भाग्य से जिनका निधन हो गया, ये सब बिल्कुल अनुचित है।'
भाजपा सदस्यों की आपत्ति के बाद, सत्र की अध्यक्षता कर रहे उपसभापति हरिवंश ने टीएमसी सांसद हक की टिप्पणियों को हटा दिया। उपसभापति ने कहा कि हक के भाषण से अप्रासंगिक अंश हटा दिए जाएंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






