‘‘अंतराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस‘‘ पर वृद्धजन एवं वरिष्ठजनों को शॉल-श्रीफल देकर किया गया सम्मानित
गुना (आरएनआई) शासन निर्देशानुसार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग गुना द्वारा प्रतिवर्ष की भांति 01 अक्टूबर 2024 को ‘‘अंतराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस‘‘ का आयोजन जिला स्तर पर सेवा भारती मातृछाया आनन्दधाम वृद्धाश्रम गुना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठजनों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुये वृद्धाश्रम में निवासरत 45 अंत:वासियों एवं 15 सम्मानीय वरिष्ठजन सहित कुल 60 वरिष्ठजनों को शॉल, श्रीफल एवं फूल माला भेंट करते हुये सम्मानित कर भोजन कराया गया।
आयोजित कार्यक्रम में भी वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय गुना के डॉक्टरों द्वारा कराया जाकर आवश्यक दवाओं का वितरण कराया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी गौरव खरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुना सहित श्रीमती विभूति तिवारी जिला विधिक सहायता अधिकारी गुना, रामलाल पंगलया उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गुना, जिला पेंशनर संघ के पदाधिकारी, एल.के. शर्मा अध्यक्ष सेवा भारती आनंदधाम वरिष्ठजन सेवा केन्द्र गुना, डॉ. रामवीरसिंह रघुवंशी जिला अध्यक्ष सेवा भारती गुना एवं वरिष्ठजन के साथ-साथ, जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुये।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?