अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ मतदाताओं क़ो किया गया सम्मानित

बुजुर्ग मतदाता समाज के मार्गदर्शक और आधार स्तम्भ हैं - कलेक्टर

Oct 1, 2023 - 18:39
Oct 1, 2023 - 18:41
 0  432
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ मतदाताओं क़ो किया गया सम्मानित

गुना। एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज जिले में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कलेक्‍ट्रेट कार्यालय परिसर में आयोजित वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान समारोह में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक सहित अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व गुना दिनेश सावले, तहसीलदार गुना नगर गौरीशंकर बैरवा द्वारा शाल-श्रीफल प्रदान कर वरिष्‍ठ बुजुर्ग मतदाताओं का सम्‍मान किया। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राठी ने बताया कि राज्‍य निर्वाचन आयोग द्वारा नवाचार करते हुए एक अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ लेवल ऑफिसर अपने अपने क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित किया जायेगा। इसी क्रम में आज वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, इसके लिए मैं आप सभी वरिष्‍ठजनों को बधाई देता हूं। उन्‍होंने कहा कि बुजुर्ग मतदाताओं समाज के मार्गदर्शक और आधारस्‍तंभ हैं। 
आप लोग वोट करेंगे तो हमारी जो युवा पीढी है वह भी आपसे प्रेरणा लेकर अपने अमूल्‍य मत का उपयोग करेंगे। वर्तमान में निर्वाचन कार्य में काफी परिवर्तन आया है। पहले मतदान मतपेटियों के माध्‍यम से किया जाता था, अब इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्‍यम से काफी सुगमता के साथ निर्वाचन कार्य किया जा रहा है। इसलिए अधिक से अधिक मतदान कर निर्वाचन को सफल बनाएं। 
आज आयोजित वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान समारोह के दौरान जिन वरिष्‍ठ मतदाताओं का सम्‍मान किया गया उनमें 92 वर्षीय मुकुट बिहारी लाल गुप्‍ता, 89 वर्षीय श्रीमति लक्ष्‍मीबाई एवं हरिचरण, 85 वर्षीय राजाराम शिंदे, 84 वर्षीय श्रीमति विद्याबाई एवं कमरलाल, 81 वर्षीय विद्याधर, 80 वर्षीय भगवत सिंह, नरसिंह, कामता प्रसाद एवं श्रीमति गीतादेवी का शॉल-श्रीफल एवं पुष्‍पाहार के साथ सम्‍मानित किया गया। 
इसके साथ ही आज विधानसभा बमोरी, नगर पंचायत चाचौड़ा बीनागंज सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों में 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं का शाल-श्रीफल से सम्मान कर सभी को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow